11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gadar: तंजानिया के इस शख्स के फैन हुए ‘तारा सिंह’, टैलेंट देख हैरत में पड़े सनी देओल,बार-बार देखा जा रहा VIDEO

तंजानिया के रहने वाले किली पॉल अपने रील वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर है. किली अक्सर फिल्मी गानों पर रील बनाते रहते है. इस बार उन्होंने सनी देओल का सुपरहिट गाना चुना और इसपर एक वीडियो बनाया है.

Gadar: सनी देओल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म गदर 2 को लेकर चर्चा में हैं. सनी, अमीषा पटेल स्टारर मूवी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस इंतजार कर रहे है. दोनों एक्टर मूवी को प्रमोट करने के लिए कपिल शर्मा शो में आने वाले है. इस बीच तारा सिंह किली पॉल का वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो ‘गदर: एक प्रेम कथा’ के पॉपुलर गाने ‘मैं निकला गड्डी लेके’ पर शानदार डांस करते नजर आ रहे है. वीडियो पर यूजर्स के कमेंट्स आ रहे है.

सनी देओल ने शेयर किया ये वीडियो

तंजानिया के रहने वाले किली पॉल अपने रील वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर है. किली अक्सर फिल्मी गानों पर रील बनाते रहते है. इस बार उन्होंने सनी देओल का सुपरहिट गाना चुना. अपनी बहन नीमा पॉल के साथ वो वीडियो में डांस करते दिख रहे है. दोनों ने एथनिक आउटफिट पहना है और गाने पर जमकर थिरक रहे है. इस वीडियो को सनी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है.

किली पॉल ने कही ये बात

किली पॉल ने वीडियो शेयर कर लिखा, “90 के दशक के बॉलीवुड सितारों जैसे @iamsunnydeol ने वास्तव में मेरा बचपन बनाया, बहुत सारी बॉलीवुड फिल्में देखीं और मेरा सपना एक अभिनेता बनने का था और अब मैं यहां हूं और अपने सपने तक पहुंचने के लिए प्रयास कर रहा हूं. मैं बॉलीवुड कंटेंट क्रिएटर का हिस्सा बनकर खुश हूं, एक दिन सपने सच होंगे. इस पुराने गाने का आनंद लें.” इसपर रिएक्ट करते हुए एक मीडिया यूजर ने लिखा, सुपर. कई यूजर्स इसपर दिल वाला इमोजी बना रहे है.

Also Read: Ajay Devgn: जब नॉनवेज खाने की वजह से बंद हो गई अजय देवगन की मूवी, जानिए ये दिलचस्प किस्सा

कौन है किली पॉल?

26 वर्षीय किली पॉल तंजानिया के रहनेवाले है. किली पेशे से एक किसान है. किली बॉलीवुड गानों पर लिप-सिंक कर इंटरनेट सेंसेशन बन गए थे. वो अक्सर अपनी बहन नीमा के साथ डांस वीडियो बनाते है, जो पूरी दुनिया में काफी पॉपुलर होते है. उनकी सोशल मीडिया पर काफी फैन फॉलोइंग है. इंस्टाग्राम पर किली को 4 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें