Sushant Singh Rajput: चेहरा छिपाकर सिनेमाघर क्यों जाते थे सुशांत सिंह राजपूत? बने इस फिल्म में बैकग्राउंड डांसर, जानें अनसुनी बातें

Sushant Singh Rajput Birth Anniversary: सुशांत सिंह राजपूत अगर आज हमारे बीच होते तो वह अपना 39वां जन्मदिन सेलिब्रेट करते होते. एक्टर आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनका मुस्कुराता चेहरा फैंस कभी नहीं भूल सकते.

By Divya Keshri | January 21, 2025 9:18 AM
an image

Sushant Singh Rajput Birth Anniversary: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का जन्म 21 जनवरी 1986 को बिहार में हुआ था. एक्टर ने 2020 में अपने मुंबई स्थित फ्लैट में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था. सुशांत ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए कड़ी मेहनत की थी. उन्होंने एकता कपूर के सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. इस सीरियल ने उन्हें घर-घर में पॉपुलर कर दिया था. आज उनके 39वीं जयंती पर आपको उनसे जुड़ी अनसुनी बातें बताते हैं.

सिनेमाघरों में चेहरा छिपाकर जाते थे सुशांत सिंह राजपूत

सुशांत सिंह राजपूत की कोई मूवी जब सिनेमाघरों में रिलीज होती थी तो वह अक्सर थिएटर्स जाते थे. इस दौरान वह अपना चेहरा छिपाकर थिएटर्स के अंदर जाते थे. एक्टर नहीं चाहते थे कि अंदर जाते उनका कोई फेस देखे. हालांकि मूवी खत्म होने के बाद वह खुद दर्शकों के सामने आते और उनसे बातें करते.

बैकग्राउंड डांसर के रूप में किया था काम

सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बहुत कम लोग जानते होंगे कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक बैकग्राउंड डांसर के रूप में की थी. सुशांत को डांस काफी पसंद था और उन्होंने ‘धूम 2’ में ऋतिक रोशन के साथ बैकग्राउंड डांसर के रूप में काम किया था. उन्हें कथक जैसी शास्त्रीय शैलियों सहित विविध नृत्य शैलियों में दिलचस्पी थी.

सुपरमॉडल केंडल जेनर के साथ किया था फोटोशूट

सुशांत सिंह राजपूत एकलौते बॉलीवुड एक्टर थे, जिन्होंने अमेरिकी सुपरमॉडल केंडल जेनर के साथ फोटोशूट किया था. वह वोग के मई, 2017 वर्जन में दिखाई दिए थे. इसके अलावा एक्टर को खगोल विज्ञान में गहरी दिलचस्पी थी. उनका प्लान इनसेई वेंचर्स के बैनर तले अपनी खुद की एक अंतरिक्ष-फिल्म बनाने की थी.

यह भी पढ़ेंAdah Sharma ने सुशांत सिंह राजपूत का अपार्टमेंट खरीदने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- जो इंसान इस दुनिया में नहीं है…

यह भी पढ़ें- Sushant Singh Rajput: जब एक सितारा दुनिया को कह गया अलविदा, एक्टर की इस सीख को आज भी फॉलो करते हैं फैंस

Exit mobile version