11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SSR Birth Anniversary: ये थीं सुशांत ‌सिंह राजपूत की 50 ख्वाहिशें जो अधूरी रह गई,देखें एक्टर की विश लिस्ट

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने साल 2020 में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. आज उनके 36वीं बर्थ एनिवर्सरी पर फैंस उन्हें याद कर भावुक हो रहे है.

SSR Birth Anniversary: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत हमारे बीच नहीं हैं, ऐसा सोचने से ही दिल में एक टिस उठती है. लेकिन ये सच है. सुशांत ने 14 अप्रैल 2020 में मुंबई स्थित अपने फ्लैट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. आज एक्टर का जन्मदिन है और इस मौके पर फैंस उनसे जुड़ी यादें सोशल मीडिया पर शेयर कर इमोशनल हो रहे है. सुशांत के जाने से उनके कुछ सपने अधूरे रह गए, जो वो पूरा करना चाहते थे. चलिए आपको बताते है वो सारे सपने क्या थे.

सुशांत सिंह राजपूत ने 14 सितंबर 2019 को फैंस के साथ अपने 50 सपनों को शेयर किए थे. इसे शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा था, ‘MY 50 DREAMS & COUNTING! 123…’ वो अपने दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के हॉस्टल में एक शाम गुजारने से लेकर 6 महीने में 6 पैक एब्स बनाना चाहते थे. वो डिज्नीलैंड जाना चाहते थे.

  • पहला सपना हवाई जहाज उड़ाना सीखना था.

  • दूसरा सपना था आयरनमैन ट्राएथलॉन के लिए तैयारी करना.

  • तीसरा सपना था बाएं हाथ से क्रिकेट मैच खेलना.

  • चौथा सपना था मोर्स कोड सीखना.

  • पांचवा सपना बच्चों को स्पेस के बारे में सीखने में मदद करना था.

  • छठवां सपना था टेनिस के चैंपियन के साथ मैच खेलना.

  • सातवां सपना था फोर क्लैप पुशअप्स करना.

  • आठवां सपना एक हफ्ते तक चन्द्रमा, मंगल, बृहस्पति और शनि ग्रह को उनकी कक्षा में घूमते हुए मॉनिटर करना.

  • नौवां सपना ब्लू होल में गोता लगाना था.

  • दसवां सपना था डबल स्लिट एक्सपेरिमेंट को एक बार करके देखना.

  • ग्यारहवां सपना था हजार पेड़ लगाना.

  • बारहवां सपना डेल्ही कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के हॉस्टल में एक शाम बिताना.

  • तेरहवां सपना था कि वो 100 बच्चों को इसरो या नासा में वर्कशॉप के लिए भेजना चाहते थे.

  • चौदहवां सपना था कैलाश में मेडिटेशन करना.

  • पंद्रहवां सपना था चैंपियन के साथ पोकर खेलना.

  • सोलहवां सपना था किताब लिखना.

  • सत्रहवां सपना था सर्न की लैब देखने जाना.

  • अठारहवां सपना था ध्रुवीय रोशनी को देखते हुए पेंट करना.

  • उन्नीसवां सपना था नासा का एक और वर्कशॉप अटेंड करना.

  • बीसवां सपना था छह महीने के भीतर सिक्स पैक एब्स बनाना.

  • इक्कीसवां सपना था सेनोटेस में तैराकी करना.

  • बाईसवां सपना था जो लोग नहीं देख सकते उन्हें कोडिंग सिखाना.

  • तेईसवां सपना था जंगल में एक सप्ताह गुजारना.

  • चौबीसवां सपना था वैदिक ज्योतिषशास्त्र को समझना.

  • पच्चीसवां सपना था डिज्नीलैंड देखना.

  • चौबीसवां सपना था वैदिक ज्योतिषशास्त्र को समझना.

  • पच्चीसवां सपना था डिज्नीलैंड देखना.

  • छब्बीसवां सपना था लीगो की लैब देखने जाना.

  • सत्ताइसवां सपना एक घोड़ा पालना.

  • अट्ठाइसवां सपना दस तरह के डांस फॉर्म सीखना.

  • उन्तीसवां सपना फ्री एजुकेशन के लिए काम करना.

  • तीसवां सपना एंड्रोमेडा गैलेक्सी को एक विशाल टेलीस्कोप से देखना और उसका अध्ययन करना.

  • इकत्तीसवां सपना क्रिया योग सीखना.

  • बत्तीसवां सपना अंटार्कटिका घूमने जाना.

  • तैंतीसवां सपना महिलाओं की स्वरक्षा की ट्रेनिंग के लिए मदद करना.

  • चौंतीसवां सपना एक सक्रिय ज्वालामुखी को कैमरे में कैद करना.

  • पैंतीसवां सपना खेती सीखना.

  • छत्तीसवां सपना बच्चों को डांस सिखाना.

  • सैंतीसवां सपना दोनों हाथों से एक समान तीरंदाजी करना.

  • अड़तीसवां सपना रेसनिक-हेलिडे की मशहूर भौतिकी की किताब को पूरा पढ़ना.

  • उन्तालीसवां सपना पॉलिनेसियन एस्ट्रोनॉमी को समझना.

  • चालीसवां सपना अपने मशहूर पचास गानों को गिटार पर बजाना सीखना.

  • इकतालीसवां सपना चैंपियन के साथ शतरंज की बिसात पर बैठना.

  • बयांलीसवां सपना लैंबर्गिनी खरीदना.

  • तैंतालीसवां सपना वियना के सेंट स्टिफन कैथेड्रेल जाना.

  • चवालीसवां सपना विजिबल साउंड और वाइब्रेशन के प्रयोग करना.

  • पैंतालीसवां सपना इंडियन डिफेंस फोर्सेज के लिए बच्चों को तैयार करना.

  • छियालीसवां सपना स्वामी विवेकानंद पर एक डॉक्यूमेंट्री बनाना.

  • सैंतालीसवां सपना सर्फ बोर्ड पर लहरों से खेलना.

  • अड़तालीसवां सपना आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम करना.

  • उन्पचासवां ब्राजील का डांस और मार्शल आर्ट फॉर्म सीखना.

  • पांचसवां आखिरी सपना था ट्रेन में बैठकर पूरा यूरोप घूमना.

Also Read: Tuada Kutta Tommy के बाद शहनाज गिल का नया वीडियो वायरल, यशराज मुखाटे ने बनाया Boring Day मैशअप Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें