तो इस वजह से सुशांत सिंह राजपूत के अंतिम संस्कार में नजर नहीं आई थी रिया चक्रवर्ती
Sushant Singh Rajput funeral, Rhea Chakraborty: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में सुसाइड कर लिया था. सोमवार को विले पार्ले स्थित श्मशान घाट पर परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में उनका अंतिम संस्कार किया गया था. इस दौरान सुशांत के अंतिम संस्कार में रिया चक्रवर्ती कहीं नजर नहीं आई थीं. हालांकि रिया चक्रवर्ती भी हॉस्पिटल पहुंची थीं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर के परिवार ने रिया को सुशांत के अंतिम संस्कार में शामिल होने से मना कर दिया था.
Sushant Singh Rajput funeral, Rhea Chakraborty: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में सुसाइड कर लिया था. सोमवार को विले पार्ले स्थित श्मशान घाट पर परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में उनका अंतिम संस्कार किया गया था. इस दौरान सुशांत के अंतिम संस्कार में रिया चक्रवर्ती कहीं नजर नहीं आई थीं. हालांकि रिया चक्रवर्ती हॉस्पिटल पहुंची थीं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर के परिवार ने रिया को सुशांत के अंतिम संस्कार में शामिल होने से मना कर दिया था.
सुशांत के परिवार ने दिवंगत अभिनेता के अंतिम संस्कार के दौरान रिया चक्रवर्ती से दूरी बनाई थी. हालांकि कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन में अंतिम संस्कार में सिर्फ 20 लोगों को शामिल होने की इजाजत थी. इसलिए सुशांत के अंतिम संस्कार में घर के बारह लोग शामिल हुए थे. बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से सुशांत के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए छिछोरे फिल्म की उनके कोस्टार श्रद्धा कपूर और वरुण शर्मा, राब्ता एक्ट्रेस कृति सेनन, दिल बेचारा के डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा पहुंचे थे. इसके अलावा केदारनाथ और काई पो चे डायरेक्टर अभिषेक कपूर और उनकी पत्नी प्रज्ञा भी वहां पहुंचे थे.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सुशांत के परिवार ने रिया को अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होने के लिए कहा था. वह सुशांत को देखने के लिए कूपर अस्पताल गई थीं, जहां से अंतिम संस्कार के लिए उनके शव को ले जाया जा रहा था लेकिन वह मना करने के कारण श्मशानघाट नहीं पहुंचीं थीं. सूत्र ने खुलासा किया कि सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने अंतिम संस्कार में रिया से स्पष्ट रूप से नहीं आने के लिए कहा था और रिया ने इसका अनुपालन किया था.
सुशांत सिंह राजपूत बंगाली सुंदरी रिया चक्रवर्ती को जून 2019 से ही डेट कर रहे थे. सुशांत और रिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अपने रिलेशनशिप के बारे में हिंट किया था. उनके फैंस दोनों के रिलेशनशिप की आधिकारिक घोषणा के लिए उत्साहित थे. लेकिन ऐसा होने से पहले ही सुशांत ने इस दुनिया को छोड़ दिया. पुलिस के अनुसार, पोस्टमार्टम के लिए सुशांत को ले जाने के बाद रिया अस्पताल पहुंचने वाली पहली शख्स थी. bollywoodshaadis की रिपोर्ट के मुताबिक, सुशांत के चचेरे भाई के अनुसार, नवंबर 2020 में सुशांत ने शादी की योजना बनाई गई थी और पूरा परिवार इसके लिए तैयार था.
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर मुंबई पुलिस की जांच जारी है. पुलिस इस मामले में सुशांत सिंह राजपूत के परिवार, करीबी दोस्त, मैनेजर के अलावा एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे से भी दिवंगत अभिनेता के निजी जीवन के बारे में पूछताछ कर सकती है. उनकी कथित प्रेमिका रिया चक्रवर्ती से 18 जून को पूछताछ की गई. मुंबई पुलिस ने कथित तौर पर रिया से नौ घंटे तक पूछताछ की और एक सूत्र ने मीडिया पोर्टल पिंकविला को सूचित किया, कि पिछले कुछ महीनों में, जो व्यक्ति सुशांत के सबसे करीब था, वह रिया थी और वे हर समय साथ रहते थे.’
Posted By: Divya Keshri