सुष्मिता सेन की बेटी रेने का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक, एक्ट्रेस ने पोस्ट लिख कही ये बात

Sushmita Sen daughter Renee instagram account hacked: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की बेटी रेने सेन (Renee Sen) अपनी डेब्यू फिल्म ‘सुट्टाबाजी’ (Suttabaazi) को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म की शूटिंग से जुड़ी तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. इस बीच सुष्मिता सेन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि रेने का इंस्टाग्राम अकाउंट किसी ने हैक कर लिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2020 8:31 AM

Sushmita Sen daughter Renee instagram account hacked: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की बेटी रेने सेन (Renee Sen) अपनी डेब्यू फिल्म ‘सुट्टाबाजी’ (Suttabaazi) को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म की शूटिंग से जुड़ी तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. इस बीच सुष्मिता सेन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि रेने का इंस्टाग्राम अकाउंट किसी ने हैक कर लिया है.

सुष्मिता सेन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा, ‘कृपया ध्यान दें, मेरी बेटी रेने के इंस्टाग्राम अकाउंट को किसी बेवकूफ द्वारा हैक कर लिया गया है, जिसे अभी तक यह एहसास नहीं है कि रेने नए सिरे से शुरुआत करके खुश है! मुझे उस शख्स के लिए बुरा लगता है!! आप सबको जानकारी देती रहूंगी!!! आई लव यू!!


रेने ने कुछ समय पहले आमिर खान की बेटी इरा खान के साथ सोशल मीडिया पर एक तसवीर शेयर की थी. इस तसवीर में दोनों काफी खुश दिख रही थी. फैंस को ये तसवीर खूब पसन्द आई थी. बता दें कि रेने और इरा के बीच काफी गहरी दोस्ती हैं.

Also Read: ऋतिक रोशन का कंगना रनौत से जुड़ा मामला क्राइम ब्रांच में ट्रांसफर, एक्ट्रेस बोलीं- ‘कब तक रोएगा एक छोटे से अफेयर के लिए’

वहीं, रेने अपनी आनी वाली फिल्म ‘सुट्टाबाजी’ को लेकर सुर्खियों में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म की कहानी कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के दौरान परिवार के रिश्तों पर है. फिल्म में कोमल छाबड़िया और राहुल वोहरा रिनी के माता-पिता के रोल में नजर आएंगे. फिल्म ‘सुट्टाबाजी’ की कुछ तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें रेने दिखाई दी थी.

Also Read: ‘Kundali Bhagya’ की ‘प्रीता’ ने व्हाइट मोनोकिनी में बिखेरा अपना जलवा, एक्ट्रेस के बोल्ड अंदाज पर फैंस फिदा

Next Article

Exit mobile version