Gadar: ये हसीना होती तारा सिंह की सकीना? इस एक्ट्रेस का नाम सुनकर चौंक जाएंगे आप

सनी देओल की फिल्म गदर 2 एक बार फिर से सिनेमाघरों में धूम मचाने के लिए तैयार है. फिल्म से जुड़ी कई खबरें सोशल मीडिया पर आए दिन आपको पढ़ने के लिए मिल जाएगी. सकीना का रोल पहले काजोल को ऑफर हुआ था. इसके अलावा ये किरदार सुष्मिता सेन को भी ऑफर किया गया था.

By Divya Keshri | March 9, 2023 5:29 PM
an image

Gadar: भारतीय सिनेमा की सबसे लोकप्रिय फिल्मों में से एक गदर: एक प्रेम कथा ने सफलता के झंडे बॉक्स ऑफिस पर गाड़ दिए थे. भारत में फिल्म ने अपने पहले दिन 1.40 करोड़ रुपये थे. सनी देओल और अमीषा पटेल की लव स्टोरी दर्शकों के दिल को छू गयी थी. 22 साल बाद गदर 2 आ रहा है. लेकिन क्या आप जानते है सकीना का रोल सुष्मिता सेन को ऑफर हुआ था.

गदर को इन एक्ट्रेसेस ने कहा था ना

गदर के लिए काजोल को कथित तौर पर सकीना का किरदार ऑफर हुआ था, लेकिन उन्होंने इसे करने से मना कर दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसके अलावा इस रोल के लिए मनीषा कोइराला, करीना कपूर, ऐश्वर्या राय और रानी मुखर्जी जैसी एक्ट्रेसेस को अप्रोच किया गया था. मगर सबने इनकार कर दिया था.

सुष्मिता सेन ने ठुकराया था सकीना का रोल

एक और एक्ट्रेस है, जिसने गदर में सकीना के रोल को ठुकरा दिया था. इस एक्ट्रेस का नाम सुष्मिता सेन है. सुष्मिता को जब ये रोल ऑफर हुआ तो उन्होंने मना कर दिया. रिपोर्ट्स की मानें तो वो सनी देओल के साथ फिल्म नहीं करना चाहती थी क्योंकि दोनों पहले फिल्म ‘जोर’ में साथ काम कर चुके थे, जो फ्लॉप रही थी. इसी वजह से एक्ट्रेस ने रिजेक्ट कर दिया था. इसके अलावा उन्होंने ‘अपने’ करने से भी इनकार कर दिया था.

Also Read: Gadar 2 में अमरीश पुरी का कौन होगा रिप्लेसमेंट? तारा सिंह से टकराएगा ये खतरनाक विलेन, उड़ाएगा फैंस की नींद
अनिल शर्मा ने कही थी ये बात

वहीं, अनिल शर्मा से जब ये पूछा गया कि क्या रोल के लिए काजोल से आपने संपर्क किया था. जिसपर जवाब देते हुए फिल्म निर्माता ने बॉलीवुड बबल को बताया कि “मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहता, यह सही नहीं है. मीडिया किसी का भी नाम लेने के लिए स्वतंत्र है. लेकिन हमने उस समय की कई शीर्ष अभिनेत्रियों से संपर्क किया. कुछ ने महसूस किया कि हम उनके मानकों पर खरे नहीं उतरे, उन्हें लगा कि सनी देओल ‘साहब’ उनके मानकों तक नहीं थे. उन्हें लगा कि हम ‘ट्रेंडी’ नहीं हैं. उन्होंने स्क्रिप्ट तक नहीं सुनी.”

Exit mobile version