20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Suswagatam Khushamadeed Teaser: नफरत की दीवार तोड़ने आ रहे हैं पुलकित-इसाबेल कैफ, शाहरुख की ‘DDLJ’ से है कनेक्शन

Suswagatam Khushamadeed Teaser: पुलकित सम्राट और इसाबेल कैफ की रोमांटिक ड्रामा फिल्म का निर्देशन धीरज कुमार ने किया है. यह फिल्म 22 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Suswagatam Khushamadeed Teaser: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की बहन इसाबेल कैफ अपने बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं. वह अपनी पहली फिल्म में पुलकित सम्राट के साथ रोमांस करते नजर आएंगी. पुलकित-इसाबेल कैफ की इस अपकमिंग फिल्म का टाइटल ‘सुस्वागतम खुशामदीद’ है. बीते दिनों फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है, जिसमें आपको शाहरुख खान की फिल्म ‘DDLJ’ का आईकॉनिक मोमेंट नजर आएगा.

सुस्वागतम खुशामदीद का टीजर रिलीज

पुलकित सम्राट और इसाबेल कैफ की रोमांटिक फिल्म का फर्स्ट लुक साल 2021 में रिलीज हुआ था. अब उसका टीजर भी सामने आ गया है. पुलकित ने अपनी इस फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए नीचे कैप्शन लिखा कि, “बहुत आभार के साथ, #सुस्वागतमखुशामदीद का टीजर पेश कर रहा हूं! अमन और नूर एक प्रेम कहानी से कहीं बढ़कर है. ट्रेलर जल्द ही रिलीज होगा. 22 नवंबर को आपके नजदीकी थिएटर में फ़िल्म रिलीज होगी.

Also Read: Race 4: देवरा के बाद ‘रेस 4’ में Saif Ali Khan की वापसी कंफर्म, प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने लगाई मुहर

Also Read: Ranveer Singh: आदित्य धर की स्पाई-थ्रिलर में 19 साल की एक्ट्रेस संग इश्क लड़ाएंगे एक्टर, मेकर्स पर आग बबूला हुए फैंस

कैसा है टीजर?

सुस्वागतम खुशामदीद के टीजर की शुरुआत में पुलकित सम्राट दूल्हे के गेटअप में नजर आए हैं और इसाबेल कैफ दुल्हन के गेटअप में दिखी हैं. पुलकित इसाबेल को ट्रेन पे चढ़कर आगे हाथ बढ़ाते हैं और फिर इसाबेल भाग कर आकार ट्रेन पर चढ़ जाती है. फिर दोनो एक दूसरे को देखकर मुस्कुराते हैं. इस सीन को देखकर आपको शाहरुख और काजोल के डीडीएलजे फिल्म का आईकॉनिक मोमेंट याद आ जायेगा.

फिल्म के बारे में

सुस्वागतम खुशामदीद फिल्म में पुलकित सम्राट और इसाबेल कैफ के अलावा साहिल वेद, प्रियंका सिंह और मनु ऋषि चड्ढा जैसे एक्टर्स नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन धीरज कुमार ने किया है. यह रोमांटिक-ड्रामा फिल्म 22 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें