स्वरा भास्कर के घर बजी शादी की शहनाई, तसवीरों में नाचती- गाती दिखी एक्ट्रेस
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के घर शादी की शहनाई बजी है. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शादी की कुछ तसवीरें पोस्ट की है. इन तसवीरों में स्वरा अपने परिवार के साथ नाच- गा रही हैं औऱ बेहद खुश नजर रही हैं. एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने बताया है कि उनके मामा की शादी है और घर में खुशियों का माहौल है. स्वरा के मामा ने अपनी कॉलेज की दोस्त के साथ विवाह किया है. शादी की सारी रस्में घर पर आयोजित की गयी, जहां सिर्फ परिवार के सदस्य मौजूद थे.
Posted By: Divya Keshri