20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Taapsee Pannu Wedding: तापसी पन्नू ने बॉयफ्रेंड Mathias Boe संग शादी की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मैंने अपने…

Taapsee Pannu Wedding: शादी का सीजन बी-टाउन इंडस्ट्री में शुरू हो चुका है. हाल ही में रकुल प्रीत सिंह ने जैकी भगनानी से शादी कर ली. अब तापसी पन्नू की शादी की खबरें चल रही है. इसपर एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ी है.

Tapse 2
Taapsee pannu wedding: तापसी पन्नू ने बॉयफ्रेंड mathias boe संग शादी की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मैंने अपने… 10

Taapsee Pannu Wedding: हाल ही में रकुल प्रीत सिंह ने जैकी भगनानी से धूम-धाम से शादी की. अब तापसी पन्नू की शादी की खबरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Tapse 1
Taapsee pannu wedding: तापसी पन्नू ने बॉयफ्रेंड mathias boe संग शादी की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मैंने अपने… 11

खबरें है कि तापसी अपने बॉयफ्रेंड मैथियास बो के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली है. चर्चा है कि कपल मार्च में उदयपुर में शादी करेंगे. इसमें उनके परिवार वाले और करीबी लोग शामिल होंगे.

Taapsee3
Taapsee pannu wedding: तापसी पन्नू ने बॉयफ्रेंड mathias boe संग शादी की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मैंने अपने… 12

इस बारे में जब बॉम्बे टाइम्स ने एक्ट्रेस से इस बारे में पूछा तो, उन्होंने कहा, “मैंने अपने निजी जीवन के बारे में कभी कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है और ना ही कभी दूंगी.”

Taapsee Pannu 1
Taapsee pannu wedding: तापसी पन्नू ने बॉयफ्रेंड mathias boe संग शादी की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मैंने अपने… 13

कुछ साल पहले ऑनलाइन आस्क मी एनीथिंग सेशन के दौरान तापसी ने कहा था, “मैं तभी शादी करूंगी जब मैं बच्चे पैदा करना चाहूंगी. मैं भी कोई लंबी-चौड़ी शादी नहीं चाहती. यह करीबी दोस्तों और परिवार के साथ एक लंबा दिन होगा. यह एक संक्षिप्त एक दिवसीय चीज़ की तरह होगी.”

Tapse
Taapsee pannu wedding: तापसी पन्नू ने बॉयफ्रेंड mathias boe संग शादी की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मैंने अपने… 14

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, तापसी और मैथियास मार्च में शादी करेंगे. ये शादी एक प्राइवेट सेरेमनी होगी और इसमें उनके करीबी और परिवार के लोग शामिल होंगे. इसमें कोई भी बॉलीवुड स्टार नहीं होगा.

Tapsee Panuu Birthday
Taapsee pannu wedding: तापसी पन्नू ने बॉयफ्रेंड mathias boe संग शादी की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मैंने अपने… 15

तापसी ने मैथियास संग अपने रिश्ते पर कुछ समय पहले राज शमानी को उनके यूट्यूब चैनल पर एक पॉडकास्ट में बताया, “मैंने 13 साल पहले अभिनय शुरू किया था और मैं उनसे (बोए) उसी साल मिली थी.

Taapsee Pannu
Taapsee pannu wedding: तापसी पन्नू ने बॉयफ्रेंड mathias boe संग शादी की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मैंने अपने… 16

आगे तापसी ने कहा, मैं तब से उसी व्यक्ति के साथ हूं. मेरा उसे छोड़ने या किसी और के साथ रहने का कोई विचार नहीं है क्योंकि मैं इस रिश्ते से बहुत खुश हूं.”

Dunki Trailer Review 1
Taapsee pannu wedding: तापसी पन्नू ने बॉयफ्रेंड mathias boe संग शादी की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मैंने अपने… 17

फिल्मों की बात करें तो तापसी हाल ही में शाहरुख खान के साथ फिल्म डंकी में नजर आई थी. पहली बार दोनों ने साथ में काम किया था. राजकुमार हिरानी की मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था.

Haseen Dilruba
Taapsee pannu wedding: तापसी पन्नू ने बॉयफ्रेंड mathias boe संग शादी की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मैंने अपने… 18

तापसी की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वो अगली बार प्रतीक गांधी के साथ वो लड़ी है कहां में नजर आएंगी. वह अपनी फिल्म हसीन दिलरुबा के सीक्वल ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ पर भी काम कर रही हैं.

Also Read: Dunki OTT Release: फाइनली! शाहरुख खान-तापसी पन्नू की फिल्म डंकी इस ओटीटी पर हुई रिलीज, जानें कब और कहां देखें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें