TMKOC: 8 साल तक बेरोजगार रहने के बाद तारक शो से ‘अब्दुल’ की यूं बदली किस्मत, अब हैं 2 रेस्टोरेंट के मालिक, ऐसी है जिंदगी

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 'तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा' लगातार दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. शो में हर किरदार अपनी अनूठी अदाकारी से लोगों को खूब हंसाते है. तारक मेहता शो में अब्दुल यानी शरद सांकला (Sharad Sankla) का किरदार लोगों को खूब पसन्द है. शरद ने 35 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है, लेकिन इसके बाद भी वो 8 साल तक बेरोजगार थे. मगर तारक शो करने के बाद उनकी जिंदगी बदल गई. क्या आप जानते है उनकी असली जिंदगी के बारे में. तो चलिए आपको बताते है उनसे जिंदगी से जुड़ी हुई बातें...

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2020 7:00 AM

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ‘तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा’ लगातार दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. शो में हर किरदार अपनी अनूठी अदाकारी से लोगों को खूब हंसाते है. तारक मेहता शो में अब्दुल यानी शरद सांकला (Sharad Sankla) का किरदार लोगों को खूब पसन्द है. शरद ने 35 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है, लेकिन इसके बाद भी वो 8 साल तक बेरोजगार थे. मगर तारक शो करने के बाद उनकी जिंदगी बदल गई. क्या आप जानते है उनकी असली जिंदगी के बारे में. तो चलिए आपको बताते है उनसे जिंदगी से जुड़ी हुई बातें…

कई फिल्मों में काम किया

शरद ने अपनी पहली फिल्म 1990 में ‘वंश’ से इंडस्ट्री में कदम रखा था. इस फिल्म में शरद ने ‘चार्ली चैप्लिन’ की भूमिका अदा की थी. वैसे तो यह छोटा सा ही किरदार था. लेकिन इस फिल्म में शरद को 50 रुपये प्रति दिन के मिलते थे. इसके बाद शरद ‘खिलाड़ी’, ‘बाजीगर’ और ‘बादशाह’ जैसी कई बड़ी फिल्मों में भी नजर आये. लेकिन इसके बाद शरद 8 सालों तक जॉबलेस रहे.

आठ साल तक जॉबलेस

शरद ने एक इंटरव्यू में बताया कि ‘इन आठ सालों में मैं अपना पोर्टफोलियो लेकर प्रोड्यूसर्स के दरवाजे खटखटाता फिरता था. नाम होने के बावजूद काम नहीं मिला मुझे. लेकिन मुझे सरवाइव करना था तो असिस्टेंट डायरेक्टर, कोरियोग्राफर और कास्टिंग डायरेक्टर के तौर पर मैंने काम करना शुरू किया. कुछ कैमियो भी किए. लेकिन बड़ा कुछ नहीं मिला. 9 साल पहले मैंने ‘तारक मेहता…’ ज्वॉइन किया और फिर मुड़कर नहीं देखा’.

Also Read: TMKOC: क्‍या! ‘तारक मेहता शो’ 2010 में ही बंद होने वाला था, फिर कुछ ऐसा हुआ…

इस तरह मिला तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो

शरद ने इंटरव्यू में बताया था, “कॉलेज के दिनों में मैं और प्रोड्यूसर असित मोदी सेम बैच में थे. वे मुझे पर्सनली और प्रोफेशनली जानते थे. एक दिन उन्होंने मुझे अब्दुल के रोल के लिए फाइनल कर लिया. मेरे पास हां कहने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं था. शुरुआत में मैं महीने में 2-3 दिन शूट करता था. लेकिन कैरेक्टर पॉपुलर हो गया और लोग मुझे शरद न सही अब्दुल के रूप में जानने लगे. इस शो से मेरा नया जन्म हुआ.

पर्सनल लाइफ

शरद का जन्म 19 जून 1965 में मुंबई में हुआ है. उनकी पत्नी का नाम प्रेमिला सांकला है. दोनों का एक बेटा मानव है औऱ बेटी कृतिका है. शरद अपने बच्चों को अच्छे से पढ़ाई कराकर लाइफ में सक्सेसफुल बनाना चाहते है. कभी 50 रुपए कमाने वाले शरद को आज तारक शो के लिए 35 से 40 हजार रुपए मिलते हैं. उनका खुद का मुंबई में घर है और उनका दो रेस्टोरेंट भी है, जो मुंबई में है.

Posted By: Divya Keshri

Next Article

Exit mobile version