Taare Zameen Par: युवराज सिंह के पिता ने आमिर खान की फिल्म पर निकाली भड़ास, बोले- बड़ी ही वाहियात…
Taare Zameen Par: आमिर खान की साल 2007 की सुपरहिट फिल्म 'तारे जमीन पर' की युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने बड़ी बात कही है. उन्होंने इस फिल्म वाहियात फिल्म का है.
Taare Zameen Par: आमिर खान की साल 2007 की निर्देशित फिल्म ‘तारे जमीन पर’ उस साल की बेहतरीन और शानदार कमाई करने वाली फिल्म थी. फिल्म में खुद एक्टर ने मुख्य भूमिका निभाई है. अब इस फिल्म को लेकर पॉपुलर इंडियन क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने कड़ी निंदा की है. जिसके मुताबिक, उन्होंने आमिर खान की फिल्म को वाहियात कहा है. आइए बताते हैं कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों कहा है.
योगराज सिंह ने ‘तारे जमीन पर’ को कहा वाहियात
युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने हाल ही में यूट्यूबर समदीश भाटिया को दिए एक इंटरव्यू में पेरेंटिंग पर कई बातें की हैं. इस बीच उन्होंने कहा, ‘बच्चा वही बनेगा, जो बाप चाहेगा. इसपर यूट्यूबर ने उनसे सवाल किया कि क्या उन्होंने आमिर खान की ‘तारे जमीन पर’ देखी है? तो इसके जवाब में योगराज सिंह ने जवाब दिया कि ‘देखी है, बड़ी ही वाहियात फिल्म है. मैं ऐसी फिल्में नहीं देखता.’
‘तारे जमीन पर’ की कहानी
आमिर खान की फिल्म ‘तारे जमीन पर’ में ईशान की दिल छू लेने वाली कहानी दिखाई गई है, जो डिस्लेक्सिया नाम की बीमारी से जूझ रहा है. इसकी वजह से उसे पढ़ाई में भी कई कठिनाई होती थी, जिसके बाद उसके घरवाले उसे बोर्डिंग स्कूल में डाल देते हैं. ऐसे में शिक्षक बने आमिर खान उसे इस परेशानी से निकालने में मदद करते हैं और उसकी खूबियों को बाहर निकालने का भी काम करते हैं.
ऑस्कर का हिस्सा बनी फिल्म
आमिर खान की ‘तारे जमीन पर’ उस साल की सुपरहिट फिल्मों में शुमार है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 61 करोड़ का कलेक्शन किया था. साथ ही फिल्म ने 3 नेशनल अवॉर्ड भी जीते और यह फिल्म ऑस्कर का भी हिस्सा बनी थी. फिल्म का निर्देशन आमिर खान और अमोल गुप्ता ने मिलकर किया था.