26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्या सच में तैमूर और जेह को संभालने के लिए नैनी को मिलती है लाखों की सैलरी, हुआ अब खुलासा

तैमूर अली खान और जेह के साथ नैनी ललिता डिसिल्वा हमेशा रखती है. कई वीडियो में तैमूर और जेह के साथ आपको उनकी नैनी दिख जाएगी. उनकी फीस को लेकर कई तरह की खबरें चल रही है.

Taimur Nanny Salary: सैफ अली खान और करीना कपूर के दोनों बेटे सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर है. तैमूर तो अपने जन्म के बाद से ही पैपराजी के फेवरेट है. जब भी वो बाहर निकलते, पैपराजी उन्हें कैमरे में कैद कर लेते हैं. जेह भी अब कैमरे को देखकर पोज देना सीख गए है. वहीं, जेह और तैमूर का ख्याल नैनी ललिता डिसिल्वा रखती है. आपने कई बार वीडियो में तैमूर और जेह के साथ उन्हें स्पॉट किया होगा. कुछ समय से उनके फीस को लेकर अलग-अलग खबरें चल रही है. बताया जा रहा उनकी सैलरी लाखों में है. अब इसपर ललिता ने सच्चाई बताई है.

तैमूर और जेह की नैनी को मिलते हैं इतने लाख रुपये

तैमूर अली खान और जेह के साथ नैनी ललिता डिसिल्वा 24 घंटों रहती है. उनकी फीस को लेकर सोशल मीडिया पर चल रहा कि सैफ अली खान और करीना कपूर उन्हें 2.5 लाख रुपये की फीस देते हैं. फीस को लेकर पिंकविला से बात करते हुए ललिता ने कहा, ”2.5 लाख रुपये? काश, आपके मुंह में घी-शक्कर. ये सब महज अफवाहें हैं.” ललिता ने बताया कि इस बारे में उन्होंने करीना को बताया था. जिसपर बेबो ने उनसे कहा था, ये सिर्फ जोक्स है सिस्टर. आप इसे सीरियसली ना लें.”

Also Read- Panchayat के इस एक्टर ने सैफ-करीना कपूर के रिसेप्शन में किया था किचन हेल्प का काम, खुद किया बड़ा खुलासा

Also Read-Singham Again में अपने किरदार को लेकर करीना कपूर ने खोले राज, कहा- मेरा और दीपिका पादुकोण का…

जानें सैफ अली खान और करीना कपूर की अपकमिंग फिल्में

वहीं, करीना कपूर के अपकमिंग फिल्म सिंघम अगेन है, जिसमें वो अजय देवगन के अपोजिट नजर आएंगी. रोहित शेट्टी की इस मूवी में रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर, अक्षय कुमार भी काम कर रहे हैं. करीना फिल्म द बकिंघम मर्डर्स को लेकर भी चर्चा में है, जो 13 सितंबर को रिलीज होगी. वहीं, सैफ अली खान देवरा पार्ट वन में दिखेंगे, जिसमें उनका लुक काफी खतरनाक होने वाला है. इसमें जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर भी है और ये 10 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Entertainment Trending Videos

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें