Bigg Boss 18 Elimination: सलमान खान के शो से कटा इस कंटेस्टेंट का पत्ता, फैंस बोले- यह तो बहुत पहले ही हो जाना…

Bigg Boss 18 Elimination: कलर्स टीवी के रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' से 10 हफ्ते बाद बीजेपी नेता तजिंदर सिंह बग्गा का पत्ता साफ हो गया है. अब इस एलिमिनेशन पर फैंस की प्रतिक्रिया सामने आ रह है. आइए बताते हैं उनका क्या कहना है.

By Sheetal Choubey | December 16, 2024 4:42 PM

Bigg Boss 18 Elimination: सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसके मुताबिक दस हफ्तों तक शो में टिकने वाले बीजेपी नेता तजिंदर बग्गा का पत्ता फाइनली बिग बॉस 18 से साफ हो गया है. मालूम हो कि इस हफ्ते छह कंटेस्टेंट विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, चाहत पांडे, तजिंदर बग्गा, एडिन रोज और दिग्विजय सिंह घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए थे, जिसमें से गुरुवार को चूम दरांग ने अपने जबरदस्त प्रयासों से करणवीर महरा को टास्क में बचा लिया गया था और अन्य पांच लोगों में से तजिंदर बग्गा को सबसे कम वोट मिलने के बाद वह वीकेंड का वार के रविवार के एपिसोड में शो से बाहर हो गए. अब ऐसे में उनके घर से बहार निकलने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स की प्रतिक्रिया सामने आ रही है. आइए बताते हैं उनका क्या कहना है.

एलिमिनेट होते ही तजिंदर सिंह बग्गा ने किया पोस्ट

तजिंदर सिंह बग्गा ने घर से बेघर होते ही अपने सोशल मीडिया एक्स (पहले ट्विटर) पर हनुमान मंदिर के दर्शन करने की फोटो शेयर करते हुए एक ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि “70 दिन पहले यही माथा टेक कर सफर चालू किया था , दिल्ली आते ही यहां आकर दर्शन किए. घर के अंदर हम (मैं,श्रुतिका, ईशा, चूम, शिल्पा जी ) दिन की शुरुवात हनुमान चालीसा और महामृत्युंजय मंत्र से करते थे जिससे हमे रोज एक अलग शक्ति मिलती थी. आप सबके प्यार ने 10 सप्ताह तक @BiggBoss के घर में मुझे रखा , सबका बहुत बहुत आभार और धन्यवाद. जय बजरंग बली, जय महाकाल.”

एलिमिनेशन पर फैंस की प्रतिक्रिया

बीजेपी नेता तजिंदर सिंह बग्गा के एलिमिनेट होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रिया सामने आई है. एक ने लिखा- यह तो बहुत पहले ही हो जाना चाहिए था. वहीं, दूसरे ने लिखा, ‘पहली बार बिग बॉस ने सही एलिमिनेशन किया.’

Also Read: Bigg Boss 18: फिनाले से पहले विवियन के सामने आया घरवालों का असली चेहरा, इन 2 करीबी दोस्तों को किया सीधा नॉमिनेट

Also Read: Bigg Boss 18 Finale Date: इस दिन होगा बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले, टॉप 5 कंटेस्टेंट की लिस्ट में नंबर 1 पर है ये शख्स

Next Article

Exit mobile version