Thandel Box Office Day 2: नागा चैतन्य की मूवी थंडेल हिट हुई या फ्लॉप? लवयापा- बैडएस रविकुमार का निकला दम

Thandel Box Office Collection Day 2: नागा चैतन्य और साई पल्लवी की फिल्म थंडेल को रिलीज हुए दो दिन हो चुके हैं. फिल्म की कहानी एक सच्ची कहानी पर बेस्ड है. दो दिन में मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था.

By Divya Keshri | February 9, 2025 11:37 AM
an image

Thandel Box Office Collection Day 2: नागा चैतन्य और साई पल्लवी की तेलुगु फिल्म थंडेल ने 7 फरवरी को बड़े पर्दे पर दस्तक दी. रोमांटिक ड्रामा फिल्म चंदू मोंडेती की ओर से निर्देशित है. सच्ची कहानी पर आधारित थंडेल को तेलुगु के अलावा तमिल और हिंदी भाषा में भी रिलीज किया गया है. मूवी को बॉक्स ऑफिस पर लवयापा, बैडएस रवि कुमार के साथ-साथ सनम तेरी कसम, पद्मावत और इंटरस्टेलर जैसे मूवीज के री-रिलीज से भी कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा. चलिए आपको बताते हैं थंडेल ने दूसरे दिन कितनी कमाई की.

दूसरे दिन फिल्म थंडेल ने कितनी कमाई की

फिल्म थंडेल में नागा चैतन्य राजू का किरदार निभाते हैं, जो एक मछुआरा है. साई पल्लवी उसकी गर्लफ्रेंड सत्या के रोल में दिखी है. फिल्म की कहानी एक रियल लाइफ घटना पर बेस्ड है, जिसमें एक मछुआरा गलती से पाकिस्तान वार्टस में चला जाता है और उसे कैद कर लिया जाता है. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ओपनिंग डे पर फिल्म ने 11.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. दूसरे दिन मूवी ने 12.64 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. थंडेल के सुबह की ऑक्यूपेंसी 39.33 %, दोपहर में 61.07 % और रात में 71.56% थी. वहीं,बैडएस रवि कुमार ने दो दिन में सिर्फ 4.75 करोड़ रुपये और लवयापा ने 2.65 करोड़ रुपये की कमाई की.

  • थंडेल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे वन- 11.5 करोड़ रुपये
  • थंडेल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे वन- 11.5 करोड़ रुपये

थंडेल टोटल कलेक्शन- 12.64 करोड़ रुपये

फिल्म थंडेल के लिए नागा चैतन्य ने की खूब तैयारी

नागा चैतन्य ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए फिल्म थंडेल में अपने किरदार की तैयारी को लेकर कहा था, मछुआरे राजू का रोल निभाने के लिए उन्होंने दो साल तक तैयारी की. उन्होंने मछुआरे की शारीरिक भाषा को सही ढंग से अपनाने के लिए अपनी शारीरिक बनावट और बारीकियों पर काम किया. एक्टर ने बताया, मैं इस किरदार के साथ काफी समय तक रहा. हमने कई वर्कशॉप किया और हर डिटेल पर काम किया. हमने फिल्म के साथ कोई जल्दबाजी नहीं किया. मैंने इस फिल्म को दो साल दिए और इसके अलावा मैंने कोई और दूसरा काम नहीं लिया.

यह भी पढ़ें- Badass Ravikumar Box Office 2: हिमेश रेशमिया की बैडएस रविकुमार ने लवयापा को दूसरे दिन धो डाला, जानें अबतक का कलेक्शन

यह भी पढ़ें- Loveyapa First Review: करण जौहर ने फिल्म लवयापा का किया पहला रिव्यू, कहा- 2025 की पहली प्रेम कहानी…

Exit mobile version