Thandel Trailer Release Date: साउथ एक्टर नागा चैतन्य की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘थंडेल’ के ट्रेलर रिलीज की डेट सामने आ गई है. इसकी जानकारी फिल्म के मेकर्स ने एक नया पोस्टर जारी करते हुए दी है. ऐसे में अगर आप भी इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, तो आइए बताते हैं कब रिलीज होगा नागा चैतन्य और साई पल्लवी की ‘थंडेल’ का ट्रेलर.
कब आएगा ‘थंडेल’ का ट्रेलर?
नागा चैतन्य की फिल्म ‘थंडेल’ के ट्रेलर की रिलीज डेट से पर्दा उठाते हुए निर्माता ने एक पोस्टर जारी किया है. इसके मुताबिक, फिल्म का ट्रेलर 28 जनवरी को रिलीज होगा. इसे जारी करते हुए नीचे कैप्शन लिखा है, ‘अपने देश के लिए प्यार. अपने लोगों के लिए प्यार. सच के लिए प्यार. अपने कैलेंडर में तारीख लिख लें ‘थंडेल’ का ट्रेलर 28 जनवरी को आ रहा है.’ मालूम हो कि फिल्म के निर्माता अल्लू अरविंद ने हाल ही में एक इवेंट के दौरान इस बात का दावा किया था कि यह फिल्म नागा चैतन्य के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म होगी.
यह भी पढ़े: Highest Paid OTT Actors In India: सैफ- अजय या करीना कपूर, ओटीटी की दुनिया में कौन लेता हैं सबसे ज्यादा फीस?
क्या है ‘थंडेल’ की कहानी?
नागा चैतन्य और साई पल्लवी की ‘थंडेल’ श्रीकाकुलम के एक मछुआरे के जीवन पर केंद्रित है, जो गलती से पाकिस्तानी जलक्षेत्र में चला जाता है. इसके बाद वहां की पुलिस उसे हिरासत में ले लेती है और लगभग डेढ़ साल कराची जेल में समय बिताने के बाद उसकी पत्नी की वजह से वह भारत वापस लौटता है.
यह भी पढ़े: Kapil Sharma: कपिल शर्मा ने शुरू की अपनी डेब्यू फिल्म के सीक्वल की शूटिंग, डिटेल्स पढ़े