The Girlfriend Teaser: पुष्पा 2 के बाद ‘द गर्लफ्रेंड’ में नजर आएंगी रश्मिका मंदाना, टीजर में रुमर्ड बॉयफ्रेंड ने दी आवाज
The Girlfriend Teaser: रश्मिका मंदाना की नई फिल्म 'द गर्लफ्रेंड' का टीजर रिलीज हो गया है. इस टीजर की खास बात यह है कि इसमें एक्टर विजय देवेरकोंडा ने वॉइस ओवर दिया है. साथ ही उन्होंने फिल्म का टीजर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए एक्ट्रेस को लकी चार्म कहा है.
The Girlfriend Teaser: रश्मिका मंदाना ‘पुष्पा 2’ के बाद अपनी अगली फिल्म ‘द गर्लफ्रेंड’ के साथ सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. दरअसल, बीते दिन एक्ट्रेस की नई फिल्म ‘द गर्लफ्रेंड’ का टीजर रिलीज हो गया है. इस टीजर की खास बात यह है कि इसमें एक्ट्रेस के रूमर्ड बॉयफ्रेंड विजय देवेरकोंडा ने अपनी आवाज दी है, जिसे सुनने के बाद अब फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है. फिल्म के बारे में और जानने से पहले यहां देखें फिल्म का टीजर-
विजय देवेरकोंडा ने रश्मिका को कहा लकी चार्म
रश्मिका मंदाना की इस नई फिल्म का टीजर विजय देवेरकोंडा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए एक्ट्रेस को लकी चार्म बताया। उन्होंने लिखा- मुझे इस टीजर का हर विजुअल बहुत पसंद है. मैं इस ड्रामा को देखने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं. वह (रश्मिका) हम में से कई एक्टर्स के लिए एक लकी चार्म हैं, जो हमारी सबसे बड़ी सफलताओं का हिस्सा रही हैं. एक एक्टर, एक कलाकार और एक स्टार के रूप में जमकर बढ़ रही हैं, लेकिन अभी भी वह वही लड़की हैं, जो मुझे 8 साल पहले सेट पर मिली थी.
‘द गर्लफ्रेंड’ की रिलीज डेट और स्टार कास्ट
रश्मिका मंदाना की नई फिल्म का निर्देशन राहुल रवींद्रन कर रहे हैं. वहीं, म्यूजिक हेशाम अब्दुल वहाब ने दिया है. यह फिल्म अगले साल 2025 में रिलीज हो सकती है. फिल्म में रश्मिका मंदना के अलावा धीक्षित शेट्टी, राव रमेश, रोहिणी जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे.
रश्मिका मंदाना वर्कफ्रंट
रश्मिका मंदाना के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में एक्ट्रेस सुकुमार की निर्देशित फिल्म ‘पुष्पा 2’ में साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के साथ नजर आई थीं. फिल्म में एक्ट्रेस ने श्रीवल्ली का किरदार निभाया था. इसके अलावा रश्मिका लक्ष्मण उतेकर की ऐतिहासिक फिल्म ‘छावा’ और सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ में भी नजर आएंगी.