14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bholaa में दीपक डोबरियाल को विलेन चुनने पर अजय देवगन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- पूरी टीम ने कमजोर…

The Kapil Sharma Show: अजय देवगन, तब्बू और दीपक डोबरियाल अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म भोला का प्रमोशन करने के लिए द कपिल शर्मा शो में आए. यहां अजय ने बताया कि दीपल डोबरियाल को विलेन क्यों चुना.

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. एक्टर ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी है. हाल ही में उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म भोला रिलीज हुई. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से भरपूर प्यार मिला. ये बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. हाल ही में एक्टर अपनी पूरी टीम के साथ ‘द कपिल शर्मा शो’ में दिखाई दिये. यहां उन्होंने होस्ट कपिल संग जमकर मजाक मस्ती की.

अजय ने अपनी डासिंग स्कील का उड़ाया मजाक

होस्ट कपिल शर्मा फिल्म आरआरआर के ऑस्कर विजेता गीत “नाटु नाटु” के बारे में बात कर रहे थे, जिसमें अजय का कैमियो था. कपिल ने अजय की वीएफएक्स टीम से एक मजेदार सवाल किया, और पूछा, “अगर हम अजय सर को नचाना चाहते हैं, तो क्या वीएफएक्स काम आ सकता है या वीएफएक्स भी छोड़ देगा?” जिसके बाद टीम ने आश्वासन दिया कि यह किया जा सकता है, जिसपर अजय ने तुरंत कहा, “उसमें वीएफएक्स भी काम नहीं आएगा.” अभिनेता की प्रतिक्रिया सुनकर दर्शक और उनके भोला सह-कलाकार जोर-जोर से हंसने लगे.

भोला के विलेन पर क्या बोले अजय देवगन

अजय ने हाल ही में रिलीज हुई एक्शन फिल्म भोला में विलेन के रूप में दीपक डोबरियाल को कास्ट करने की भी बात कही. उन्होंने कहा, “जब मैंने दीपक को कास्ट करने के बारे में सोचा, तो मेरी पूरी टीम ने कहा कि वह थोड़ा कमजोर दिखेंगे, एक्शन करेंगे और वह सब करेंगे. इसलिए, मैंने उनसे कहा कि जब एक अभिनेता प्रदर्शन करता है, तो बात यहां से (माथे पर इशारा) शुरू होती है और यहां खत्म होती है और दीपक के पास यह है, और वह किसी भी चीज में बदल सकता है.

Also Read: किसी दिन जज बनकर इस मंच पर जरूर लौटूंगा… Indian Idol 13 Winner ऋषि सिंह को इस सिंगर से मिलने की है ख्वाहिश
भोला के बारे में

एक अन्य सेगमेंट में कपिल ने अजय से पूछा, ‘आप इतने सालों से इस इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं, हमने कभी उनके बारे में कोई विवाद नहीं सुना. क्या आप निर्दोष हैं या आप पकड़े नहीं जा रहे हैं?” इसपर अजय ने जवाब दिया, “जो कुछ भी मैं जानता हूं, मैंने आपसे सीखा है.” बता दें कि भोला बतौर निर्देशक अजय की चौथी फिल्म है. उन्होंने पहले 2008 की फिल्म यू मी और हम, उसके बाद 2016 की फिल्म शिवाय और फिर 2022 की फिल्म रनवे 34 का निर्देशन किया है. तमिल हिट कैथी की रीमेक भोला ने रिलीज के दो दिनों में 18 करोड़ रुपये कमाए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें