25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kapil Sharma Show:क्या सच में अजय देवगन की वजह से Nattu Nattu ने जीता Oscar? एक्टर का जवाब जान हो जाएंगे हैरान

द कपिल शर्मा शो का नया प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में अजय देवगन, तब्बू के साथ शो में शिरकत करते है. अजय शो में आते ही कपिल को रोस्ट करते है और कहते है, आज नहाकर आया है. ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

The Kapil Sharma Show: अजय देवगन फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म भोला के प्रमोशन में लगे हुए है. फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इसके सिलसिले में अजय कपिल शर्मा के शो द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में नजर आए. उनके साथ तब्बू भी नजर आई. शो का प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें वो कहते दिख रहे है कि, नाटू-नाटू गाने को ऑस्कर मेरी वजह से मिला है.

कपिल शर्मा शो में अजय देवगन ने उड़ाया कपिल का मजाक

द कपिल शर्मा शो का नया प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में अजय देवगन, तब्बू के साथ शो में शिरकत करते है. अजय शो में आते ही कपिल को रोस्ट करते है और कहते है, आज नहाकर आया है. इसपर कॉमेडी किंग की बोलती बन्द हो जाती है. कपिल कहते है, बाहर मीडिया वाले पूछते है मुझसे, आज अजय सर शूट कर रहे है, क्या बातचीत हुई. इसके बाद कपिल कहते है, चीत-चीत ही हुई, बात तो वो करते नहीं.

‘नाटू-नाटू गाने को ऑस्कर मेरी वजह से मिला है…

कपिल शर्मा, अजय देवगन को नाटु-नाटु को ऑस्कर मिलने पर उन्हें बधाई देते है. आप उस फिल्म का पार्ट रहे. अजय फिर कहते है, ‘नाटू-नाटू गाने को ऑस्कर मेरी वजह से मिला है. सोचो अगर उसमें मैंने डांस कर दिया होता तो?’ ये सुनकर सब हंसने लगते है. वहीं, इस वीडियो पर यूजर्स मजेदार रिएक्शन दे रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, कपिल शर्मा शो में जब अजय सर आते हैं तो चार चांद लग जाता है. एक यूजर ने लिखा, ब्लॉकबस्टर जोड़ी. गौरतलब है कि आरआरआर के नाटु-नाटु गाने ने ऑस्कर जीतकर इतिहास रच दिया. ये सॉन्ग राम चरण और जूनियर एनटीआर पर फिल्माया गया है. एमएम कीरावनी द्वारा रचित सॉन्ग को आवाज काल भैरव और राहुल सिप्लीगुंज ने दी है. ‘नाटु नाटु’ का मतलब होता है ‘नाचना.’

Also Read: Bholaa: लीक हुई अजय देवगन की फिल्म की स्टोरी! जानें रीमेक से कितनी अलग है ‘भोला’ की कहानी?
जानें भोला कब होगी रिलीज

अजय देवगन के वर्क फ्रंट की बात करें तो भोला 2019 की तमिल फिल्म कैथी का रूपांतरण है. तमिल फिल्म में कार्थी और अर्जुन दास हैं. अजय और तब्बू के अलावा हिंदी रीमेक में दीपक डोबरियाल, संजय मिश्रा और गजराज राव प्रमुख भूमिकाओं में हैं. अभिषेक बनर्जी और अमाला पॉल की भी फिल्म में कैमियो भूमिका है. इसमें दीपक डोबरियाल नेगेटिव किरदार में है. सिनेमाघरों में फिल्म 30 को रिलीज होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें