The Kerala Story: जान से मारने की धमकियों के बीच अदा शर्मा का हुआ एक्सीडेंट, ट्वीट कर कहा- हमारे पास बहुत…

द केरल स्टोरी के निर्देशक सुदीप्तो सेन और अभिनेत्री अदा शर्मा करीमनगर में हिंदू एकता यात्रा में शामिल होने वाले थे. कथित तौर पर, टीम एक सड़क दुर्घटना का शिकार हुई, जिसके बाद वे गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, अदा ने अब फैंस के लिए हेल्थ अपडेट दिया है.

By Ashish Lata | May 15, 2023 8:56 AM
an image

बॉलीवुड एक्ट्रेस हाल ही में रिलीज हुई फिल्म द केरल स्टोरी (The Kerala Story) में नजर आई थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. इसी बीच अदा और डायरेक्टर सुदीप्तो सेन हिंदू एकता यात्रा में शामिल होने के लिए करीमनगर जा रहे थे, जहां उनका एक्सीडेंट हो गया. हादसे की खबर इंटरनेट पर तेजी से वायरल हुई, जिसके बाद अब अदा शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर फैंस अपना हेल्थ अपडेट दिया है.

अदा शर्मा का हुआ एक्सीडेंट

अदा शर्मा ने फैंस को सूचित किया कि वह दुर्घटना के बाद ‘ठीक’ हैं और यह “कुछ भी बड़ा नहीं था”. उन्होंने ट्वीट किया, “मैं ठीक हूं दोस्तों… हमारे दुर्घटना के बारे में प्रसारित होने वाली खबरों के कारण बहुत सारे मैसेज मिल रहे हैं. पूरी टीम, हम सब ठीक हैं, कुछ भी गंभीर नहीं है, कुछ भी बड़ा नहीं है, लेकिन चिंता के लिए धन्यवाद.”


अदा को मिल रही थी धमकियां

बता दें कि अदा शर्मा को ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर चल रहे विवाद के कारण जान से मारने की धमकी भी मिल रही है. द केरल स्टोरी, जहां कुछ लोगों को काफी पसंद आ रही है, वहीं कई लोग इसका जमकर विरोध भी कर रहे है. उन्होंने दावा किया है कि फिल्म तथ्यों पर आधारित नहीं है, और मुस्लिम समुदाय के खिलाफ नफरत का प्रचार करती है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी राज्य में फिल्म पर प्रतिबंध लगा दिया.

Also Read: Don 3: डॉन बनकर फिर धमाल मचाएंगे शाहरुख खान, प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी बोले- फिल्म देखने का बेसब्री से इंतजार..
द केरल स्टोरी कर रही है ताबड़तोड़ कमाई

इससे पहले, अदा शर्मा ने फिल्म को लेकर तमाम विवादों के बावजूद ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए दर्शकों का शुक्रिया अदा किया था. उन्होंने ट्वीट किया, मेरी ईमानदारी को बदनाम करना, मेरी सत्यनिष्ठा, धमकियों का मज़ाक उड़ाना, हमारे टीजर पर छाया प्रतिबंध, कुछ राज्यों में फिल्म पर प्रतिबंध लगना, बदनामी अभियान शुरू होना … लेकिन आपने, दर्शकों ने #TheKeralaStory को नंबर एक बना दिया. अब तक के पहले सप्ताह में 1 महिला प्रधान फिल्म !! वाह! दर्शक आप जीत गए. आप जीत गए और अब हम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाते हैं.” द केरल स्टोरी सिनेमाघरों में बेहतर प्रदर्शन कर रही है. रिलीज के दो हफ्तों में फिल्म 130 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकती है. 5 मई को रिलीज हुई, फिल्म केरल की हिंदू महिलाओं की कहानियों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्हें इस्लाम में परिवर्तित किया गया था और इस्लामिक स्टेट ऑफ़ इराक एंड सीरिया (ISIS) में तस्करी की गई थी. यह विपुल शाह द्वारा निर्मित और सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित है.

Exit mobile version