सुदीप्तो सेन की ओर से निर्देशित द केरल स्टोरी भारी विवादों के बीच भी सिनेमाघरों में बेहतर प्रदर्शन कर रही है. मूवी ने द कश्मीर फाइल्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और जल्द ही 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए पूरी तरह तैयार है. द केरल स्टोरी दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनकर उभरी है. अब फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा ने फिल्म की जमकर तारीफ की. उन्होंने फिल्म की सफलता पर “बॉलीवुड की मौत जैसी चुप्पी” पर सवाल उठाया.
राम गोपाल वर्मा ने लिखा, “हम दूसरों से और खुद से झूठ बोलने में इतने सहज हैं कि जब कोई आगे बढ़कर सच दिखाता है, तो हम चौंक जाते हैं. द केरल स्टोरी की बिखरती सफलता पर बॉलीवुड की मौत जैसी खामोशी है”. एक दूसरे ट्वीट में लिखा, ”#KeralaStory एक ख़ूबसूरत भूतिया आईने की तरह है, जो मुख्य धारा बॉलीवुड के मृत चेहरे को उनकी पूरी कुरूपता में दिखा रही है”.
It’s difficult to learn from #KeralaStory because it’s EASY to copy a LIE but very DIFFICULT to copy TRUTH
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) May 21, 2023
The #KeralaStory will haunt like a mysterious fog in every story discussion room and every corporate house in BOLLYWOOD forever
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) May 21, 2023
उन्होंने एक नए पोस्ट में लिखा, ”#KeralaStory बॉलीवुड के हर स्टोरी डिस्कशन रूम और हर कॉर्पोरेट घराने में हमेशा के लिए एक रहस्यमयी कोहरे की तरह छा जाएगी”. एक और ट्वीट में लिखा, ”#KeralaStory से सीखना मुश्किल है क्योंकि झूठ की नकल करना आसान है, लेकिन सच की नकल करना बहुत मुश्किल”. बता दें कि राम गोपाल वर्मा अकेले नहीं हैं, जो फिल्म के समर्थन में सामने आए हैं. इससे पहले, कुछ अन्य हस्तियों ने भी केरल स्टोरी पर प्रतिबंध लगाने की मांग करने वालों की आलोचना की थी. उनमें से अनुभवी अभिनेता शबाना आज़मी थीं, जिन्होंने कहा कि जो लोग द केरल स्टोरी पर प्रतिबंध चाहते हैं, वे “उतने ही गलत हैं” जो आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा पर प्रतिबंध लगाना चाहते थे. कंगना रनौत भी उनकी बात से सहमत थीं.
We are so comfortable in telling lies to both others and ourselves that when someone goes ahead and shows the truth we get SHOCKED..That explains the DEATH like SILENCE of BOLLYWOOD on the SHATTERING SUCCESS of #KeralaStory
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) May 21, 2023
The #KeralaStory is like a BEAUTIFUL GHOSTLY MIRROR showing the DEAD face of Main stream BOLLYWOOD to itself in all its UGLINESS
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) May 21, 2023