13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

The Kerela Story से लेकर Zwigato तक, OTT पर रिलीज हो रही हैं ये फिल्में, अभी नोट कर लें डेट और टाइम

OTT Releases Of 2023: साल 2024 की धमाकेदार शुरुआत के साथ अब ओटीटी पर जबरदस्त धमाका होने वाला है. जहां इस द केरल स्टोरी से लेकर टाइगर 3 और ज़्विगेटो रिलीज के लिए लाइन में लगी हुई है. जानें कहां देख सकते हैं आप इसे...

OTT Releases Of 2023: साल 2023 भारतीय सिनेमा के लिए एक गोल्डन पीरियड जैसा रहा. जहां कई मूवीज ब्लॉकबस्टर साबित हुई, वहीं कई अच्छी कहानी के बावजूद भी फ्लॉप हो गई. अदा शर्मा द्वारा निर्देशित ‘द केरल स्टोरी’ को दर्शकों ने काफी ज्यादा प्यार दिया था. वो थियेटर्स में एक सराहनीय बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हासिल करने में भी कामयाब रही. इन उतार-चढ़ाव के बीच, सलमान खान और कैटरीना कैफ अभिनीत ‘टाइगर 3’ भी ब्लॉकबस्टर रही, इसने अच्छा कारोबार किया. इसके अलावा एक और फिल्म थी, जिसे सबने पसंद किया, वो कपिल शर्मा की ज़्विगेटो है. कई फैंस इन फिल्मों को किसी वजह से थियेटर्स में नहीं देख पाए. ऐसे में वे अब इसके ओटीटी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब डेट आ चुकी है. आइये जानते हैं, अपनी फेवरेट मूवीज को आप कहां देख सकते हैं.

द केरल स्टोरी इस ओटीटी पर होगी रिलीज (The Kerala Story OTT Relese)

मीडिया सूत्रों के मुताबिक, ‘द केरल स्टोरी’ के डिजिटल स्ट्रीमिंग अधिकार पहले ही एक प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म द्वारा सुरक्षित कर लिए गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जी5 ने ‘द केरल स्टोरी’ के ओटीटी राइट्स खरीदे हैं. इसका मतलब है कि फिल्म जल्द ही गदर 2 जैसी मूवीज के साथ इसे भी आप एंजॉय कर सकते हैं. इससे पहले, अदा शर्मा ने खुलासा किया था कि फिल्म 2023 के अंत तक ऑनलाइन स्ट्रीम होगी, लेकिन वह ऐसा करने में विफल रही. अब, द केरल स्टोरी का ओटीटी डेब्यू जनवरी 2024 में होगा. अभी तक ऑफिशियल डिटेल्स सामने नहीं आई है.

एजेंट ओटीटी रिलीज की तारीख (Agent OTT Release Date)

अखिल अक्किनेनी की फिल्म ‘एजेंट’ को 2023 में लगातार असफलताओं का सामना करना पड़ा. सिनेमाघरों में कमजोर प्रदर्शन के बावजूद, फैंस इसके ओटीटी का इंतजार कर रहे हैं. यदि रिपोर्टें सच हैं, तो ‘एजेंट’ के जवरी के अंत तक सोनी लिव पर अपनी शुरुआत करने की उम्मीद है.

टाइगर 3 ओटीटी रिलीज डेट (Tiger 3 OTT Release Date)

सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर टाइगर 3 बॉक्स ऑफिस पर काफी फेमस हुई थी. रॉ ऐजेंट पर बनी फिल्म ने तगड़ा कलेक्शन किया. फैंस इसके ओटीटी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब ये प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है. टाइगर 3 में शाहरुख खान कैमियो रोल में है और ऋतिक रोशन का भी एक सीन है. मूवी में सलमान खान एक रॉ एजेंट टाइगर के रोल में नजर आए है, जबकि कैटरीना कैफ ने आईएसआई एजेंट जोया का किरदार प्ले किया है. 2012 में रिलीज हुई एक था टाइगर का निर्देशन कबीर खान ने किया था. जबकि 2017 में, फ्रेंचाइजी टाइगर जिंदा है सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसका निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया था.

ज़्विगेटो ओटीटी रिलीज की तारीख (Zwigato OTT Release Date)

कपिल शर्मा-स्टारर ‘ज़्विगेटो’ की डिजिटल रिलीज काफी उत्साह पैदा कर रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फैंस इस साल के अंत में लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर फिल्म का प्रीमियर होने की उम्मीद कर सकते हैं. आज, 17 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई अप्लॉज एंटरटेनमेंट की ज़्विगाटो जैसी जीवन-भरी फिल्म को शुरू करना मुश्किल है. हालांकि, फिल्म की सबसे बड़ी खामी इसकी धीमी गति थी. नंदिता दास द्वारा निर्देशित, ज़्विगाटो एक फूड डिलीवरी राइडर की कहानी है, जो रेटिंग और एल्गोरिदम की दुनिया से जूझता है. यह अत्यधिक सामयिक फिल्म ‘सामान्य लोगों’ के जीवन पर प्रकाश डालती है. कहानी की बनावट ही बहुत जोरदार होनी चाहिए थी, और इसके ट्रेलर से इसका वादा भी हुआ.

सालार ओटीटी रिलीज (Salaar OTT Release)

नेटफ्लिक्स ने एक्शन ड्रामा फिल्म सालार की स्ट्रीमिंग तारीख का खुलासा करते हुए इसके लिए ओटीटी डिजिटल अधिकार सुरक्षित कर लिए हैं. पैंस इस फिल्म को अपने घरों में आराम से देखने के अवसर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि सालार 12 जनवरी, 2024 से स्ट्रीमिंग शुरू करने के लिए तैयार है.

Also Read: Bhojpuri Movies On OTT: फ्री में ओटीटी पर देखें ये भोजपुरी फिल्में, पवन सिंह से खेसारी तक की मूवीज शामिल

डंकी ओटीटी रिलीज (Dunki OTT Release)

शाहरुख खान की डंकी क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुई थी. मूवी को फैंस का काफी ज्यादा प्यार मिला. डंकी तो सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और अब लोग जानना चाहते हैं कि ये किस ओटीटी पर और कब रिलीज होगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगी. हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन ओटीटीप्ले की एक रिपोर्ट बताती है कि राजकुमार हिरानी की फिल्म जियो सिनेमा पर रिलीज होगी. कहा जा रहा है कि जियो सिनेमा ने डंकी को 155 करोड़ रुपये में खरीदा है, लेकिन इस बारे में जियो की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म डंकी के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने के 2 महीने बाद ये ओटीटी पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें