बर्थडे के 2 दिन बाद ही मुश्किल में फंसे धर्मेंद्र, दिल्ली की कोर्ट ने धोखाधड़ी मामले में भेजा समन, जानें किससे जुड़ा है मामला

दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने समन भेजा है. कोर्ट ने समन उन्हें 'गरम धरम ढाबा' फ्रेंचाइजी से जुड़े एक धोखाधड़ी मामले में भेजा है.

By Divya Keshri | December 10, 2024 8:40 AM

दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र ने 8 दिसंबर को अपना 89वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था. जन्मदिन के 2 दिन बाद ही बॉलीवुड के ही-मैन मुश्किल में फंसते दिख रहे हैं. दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने ‘गरम धरम ढाबा’ फ्रेंचाइजी से जुड़े एक धोखाधड़ी मामले में एक्टर के साथ-साथ दो अन्य लोगों को समन जारी किया है. ये मामला दिल्ली के बिजनेसमैन सुशील कुमार ने फाइल किया था. सुशील ने आरोप लगाया कि उन्हें फ्रेंचाइजी में इनवेस्ट करने के लिए लालच दिया गया था. ये समन न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम श्रेणी) यशदीप चहल ने सुशील के शिकायत पर जारी किया.

जानें किस दिन होगी अगली सुनवाई

इस मामले में आगे की सुनवाई के लिए 20 फरवरी, 2025 को होगी. शिकायतकर्ता सुशील कुमार का मामला यह है कि अप्रैल 2018 में, सह-आरोपी धरम की ओर से उनसे संपर्क किया गया था और उन्हें उत्तर प्रदेश में एनएच-24/एनएच-9 पर गरम धरम ढाबा की फ्रेंचाइजी खोलने का प्रस्ताव दिया गया था. शिकायतकर्ता को कथित तौर पर दिल्ली के कनॉट प्लेस और हरियाणा के मुरथल में स्थित रेस्तरां की शाखाओं का उल्लेख करते हुए फ्रेंचाइजी में निवेश करने के लिए प्रेरित किया गया था. उन्हें बताया गया कि इन रेस्टोरेंट के ब्रांच करीब 70 से 80 लाख रुपये का मासिक कारोबार कर रही. उनसे वादा किया गया कि उन्हें 41 लाख रुपये इनवेस्ट करना होगा और उन्हें 7 परसेंट का लाभ मिलेगा.

धर्मेंद्र ने ऐसे मनाया 89वां जन्मदिन

धर्मेंद्र ने अपना 89वां जन्मदिन अपने बेटों सनी देओल और बॉबी देओल के साथ मनाया. एक्टर ने अपने फैंस और पैपराजी के सामने एक बहुत बड़ा केक भी काटा. इसका वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में एक्टर अपने दोनों बेटों का हथा पकड़े दिखे और उन्होंने उनके हाथ पर किस भी किया. अपने खास दिन पर एक्टर ने ब्राउन कलर का शर्ट, ब्लैक जैकेट और ब्लू जींस पहना था. उनकी पत्नी और एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने उनके नाम खास बर्थडे पोस्ट शेयर किया था. ईशा देओल ने भी अपने पिता के लिए स्पेशल पोस्ट लिखा था.

Also Read- Dharmendra Birthday: ना सनी ना बॉबी देओल, इस एक्टर को अपनी बायोपिक में देखना चाहते हैं धर्मेंद्र, नाम जान फैंस खुश हो जाएंगे

Also Read- Meena Kumari: अखबार में इस शख्स की फोटो देख दिल दे बैठी थीं मीना कुमारी, मौत से पहले गुलजार के नाम की थीं अपनी सबसे कीमती चीज

Next Article

Exit mobile version