The Raja Saab: प्रभास की ‘द राजा साब’ की आगे खिसकी रिलीज डेट, नए पोस्टर में दिखा एक्टर…

The Raja Saab: साउथ सुपरस्टार प्रभास की नई हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'द राजा साब' के रिलीज डेट में बदलाव की ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो गई है. साथ ही आज मकर सक्रांति के मौके पर फिल्म का नया पोस्टर भी रिलीज हुआ है.

By Sheetal Choubey | January 14, 2025 12:57 PM

The Raja Saab: ‘कल्कि 2898 एडी’, ‘सालार’, ‘बाहुबली’, जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले सुपरस्टार प्रभास इन दिनों अपनी अपकमिंग हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘द राजा साब’ के लिए सुर्खियां बटोर रहे हैं. इस फिल्म को लेकर पिछले दिनों खबर आई थी कि इस फिल्म की रिलीज डेट आगे खिसक गई है. अब इस खबर पर फिल्म के मेकर्स ने मुहर लगा दी है, जिसका मतलब है कि एक्टर को बड़े परदे पर देखने के लिए फैंस को कुछ वक्त का और इंतजार करना पड़ सकता है. साथ ही आज मकर सक्रांति और पोंगल के मौके पर फिल्म का नया पोस्टर भी रिलीज हुआ है, जिसमें एक्टर काफी हैंडसम लुक में नजर आए हैं. ऐसे में आइये बताते हैं कि आखिर यह फिल्म कब सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है.

यहां देखें फिल्म का नया पोस्टर-

‘द राजा साब’ की रिलीज डेट पोस्टपोन

प्रभास की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘द राजा साब’ का नया पोस्टर जारी किया गया है. मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट पोस्टपोन होने की खबरों को कन्फर्म करने के साथ ही फैंस को पोंगल की बधाई भी दी है और दर्शकों से थिएटर्स में जल्द मुलाकात का वादा भी किया है. पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि ‘आप सभी को इस त्योहारी सीजन की शुभकामनाएं. जल्द ही मिलते हैं #TheRajaSaab.’ मालूम हो कि यह फिल्म पहले 10 अप्रैल 2025 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसके रिलीज डेट में बदलवा किए गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म जून में रिलीज हो सकती है.

क्या है ‘द राजा साब’ की कहानी?

‘द राजा साब’ का निर्माण पीपल मीडिया फैक्ट्री ने किया है और संगीत थमन एस ने दिया है. इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म की कहानी एक ऐसे आदमी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो आर्थिक समस्यायों से बाहर आने के लिए अपनी पैतृक संपत्ति पर नजर रखता है, लेकिन फिर उसे मालूम पड़ता है कि उस हवेली में राजा साहब की आत्मा का वास है.

यह भी पढ़े: Vikrant Massey: गोधरा कांड का पर्दाफाश करने के बाद ‘प्रीतम पेड्रो’ में विलन बनेंगे विक्रांत, रिटायरमेंट का बोलकर…

Next Article

Exit mobile version