23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

The Sabarmati Report Review: विक्रांत मैसी की फिल्म सिनेमाघरों में हिट या फ्लॉप, यहां पढ़ें रिव्यू

The Sabarmati Report Review: विक्रांत मैसी और रिद्धि डोगरा स्टारर फिल्म द साबरमती रिपोर्ट रिलीज के बाद से ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है. मूवी को क्रिटिक्स ने अच्छे रिव्यू दिए हैं. आइये जानते हैं कहानी और कलाकारों की एक्टिंग दर्शकों को कैसी लगी.

The Sabarmati Report Review: बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी की फिल्म द साबरमती रिपोर्ट आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. एकता कपूर की ओर से निर्मित यह फिल्म 2002 में गोधरा ट्रेन जलाने की घटना के बाद की बैकग्राउंड पर आधारित है. 12वीं फेल अभिनेता को थ्रिलर ड्रामा में एक स्थानीय पत्रकार के रूप में दिखाया गया है. अगर आप भी फिल्म देखने की सोच रहे हैं, तो अभी रिव्यू पढ़ लें.

क्या है द साबरमती रिपोर्ट की कहानी

विक्रांत मैसी की फिल्म साबरमती एक्सप्रेस में हुए अग्निकांड से जुड़ी वास्तविक घटनाओं पर आधारित है. 27 फरवरी 2002 की सुबह ट्रेन में आग लग गई, जिससे 59 लोगों की मौत हो गई. फिल्म एक हिंदी पत्रकार समर कुमार की कहानी है, जो न्यूज रूम की राजनीति में फंस गया था. विक्रांत का किरदार बताता है, “दुनिया सच्चाई के लिए मीडिया की ओर देखती है, लेकिन मीडिया सच्चाई दिखाने से पहले अपने मालिकों की ओर देखती है.” कहानी तब महत्वपूर्ण मोड़ लेती है, जब समर, अमृता गिल नामक एक युवा पत्रकार की मदद से गोधरा की सच्चाई को देश के सामने उजागर करने के लिए संघर्ष करता है.

दर्शकों को कैसी लगी फिल्म

फिल्म में विक्रांत और रिद्धि डोगरा की एक्टिंग लाजवाब है और उनके डायलॉग्स पर सिनेमाघरों में दर्शक सीटियां बजा रहे हैं. बीच-बीच में संगीत और बैकग्राउंड स्कोर देशभक्ति का राग छेड़ती है. एक्स पर एक यूजर ने लिखा, ”फाइनली साबरमती रिपोर्ट रिलीज हो गई है, हमने जो कुछ भी सोचा था उसे चुनौती देती है. एक रिसर्च जर्नी के लिए तैयार हो जाइए, जो छिपी हुई सच्चाइयों पर प्रकाश डालती है. इसे बिल्कुल भी मिस न करें.”

नेटिजन्स को कैसी लगी द साबरमती रिपोर्ट

एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”साबरमती रिपोर्ट रिव्यू… फिल्म दुखद साबरमती ट्रेन घटना के बारे में एक शक्तिशाली और अच्छी तरह से शोध की गई फिल्म है, जिसके कारण गुजरात दंगे हुए. यह कई चौंकाने वाली पहलुओं को उजागर करता है, जो उस समय मीडिया की ओर से नजरअंदाज कर दिए गए थे. विक्रांत मैसी ने शानदार प्रदर्शन के साथ अपनी भूमिका निभाई और ऋद्धि डोगरा और राशिखन्ना का दमदार अभिनय दिखा.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”गोधरा सिर्फ एक त्रासदी नहीं है. यह धोखे की कहानी है. साबरमती रिपोर्ट उस झूठ को उजागर करती है, जिसने इसे आकार दिया है.” एक फैन ने कहा, ”विक्रांत मैसी बॉलीवुड की गद्दी संभालने के लिए तैयार… मस्ट वॉच फिल्म”

Also Read- The Sabarmati Report Teaser: रोंगटे खड़े कर देगा विक्रांत मैसी की ‘द साबरमती रिपोर्ट’ का टीजर, अब सामने आएगा गोधरा कांड का असली सच

Also Read- The Sabarmati Report: 12th फेल और सेक्टर 36 में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने के बाद जल्द सिनेमाघरों में लौट रहे है विक्रांत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें