Loading election data...

The Vaccine War Review: जानें कैसी है ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर की फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर‘? यहां जानें

The Vaccine War Movie Review: विवेक अग्निहोत्री की द वैक्सीन वॉर का ट्रेलर का ट्रेलर कुछ समय पहले जारी किया गया था. द वैक्सीन वॉर में नाना पाटेकर, पल्लवी जोशी, अनुपम खेर, राइमा सेन, मोहन कपूर, गिरिजा ओक, सप्तमी गौड़ा और निवेदिता भट्टाचार्य है. फिल्म का पहला रिव्यू सामने आ गया है.

By Divya Keshri | September 28, 2023 10:45 AM

The Vaccine War Review: द कश्मीर फाइल्स की शानदार सफलता के बाद फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री द वैक्सीन वॉर के साथ वापस आ गए है. फिल्म 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. एक मेडिकल थ्रिलर के रूप में प्रचारित, फिल्म की कहानी भारत में कोविड-19 महामारी के बीच कोवैक्सिन के निर्माण के आसपास की वास्तविक जीवन की घटनाओं पर आधारित है. कुछ समय पहले ही सुधा मूर्ति ने फिल्म का रिव्यू किया था. उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा था कि विवेक अग्निहोत्री ने अपनी आने वाली फिल्म से दिखा दिया है कि असली दौलत आपके आत्मविश्वास में है. उन्होंने सभी भारतीयों से नैतिक और मेहनती रहते हुए अपनी क्षमता को उजागर करने को कहा. सुधा ने कहा, “गर्व रखें कि आप भारतीय हैं. गर्व करें कि आप भारतीय हैं.” अब फिल्म के रिलीज से एक दिन पहले समीक्षा आ गई है औऱ मूवी को बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली है.

द वैक्सीन वॉर का पहला रिव्यू आया सामने

विवेक अग्निहोत्री की द वैक्सीन वॉर का ट्रेलर का ट्रेलर कुछ समय पहले जारी किया गया था. द वैक्सीन वॉर में नाना पाटेकर, पल्लवी जोशी, अनुपम खेर, राइमा सेन, मोहन कपूर, गिरिजा ओक, सप्तमी गौड़ा और निवेदिता भट्टाचार्य है. फिल्म रिलीज से पहले निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर द वैक्सीन वॉर की पहली समीक्षा का स्क्रीनशॉट शेयर किया था. दिल्ली में आईसीएमआर – नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मलेरिया रिसर्च (एनआईएमआर) में वैज्ञानिकों के लिए फिल्म की स्क्रीनिंग की गई. जिसके बाद डॉ. लोकेश कोरी नाम के वैज्ञानिक ने फिल्म को देखकर रिव्यू करते हुए एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, ‘अवश्य देखें.’

डॉ. लोकेश कोरी ने लिखा- विज्ञान, वैज्ञानिक…

डॉ. लोकेश कोरी ने द वैक्सीन वॉर के बारे में लिखा, “विज्ञान, वैज्ञानिक, समाज और अस्तित्व हममें से प्रत्येक के लिए एक अवश्य देखने योग्य जीवन अनुभव. द वैक्सीन वॉर की विशेष स्क्रीनिंग में भाग लिया, निमंत्रण के लिए आईसीएमआर-मुख्यालय को धन्यवाद.” इसके स्क्रीनशॉट को विवेक ने शेयर कर लिखा, “@icmr_niv के वैज्ञानिक की ओर से #TheVaccineWar की समीक्षा. एडवांस बुकिंग अभी शुरू है.”

Also Read: Fukrey 3 Review: एंटरटेनमेंट से भरपूर है ऋचा चड्ढा की ‘फुकरे 3’, तरण आदर्श ने सिर्फ एक शब्द में किया रिव्यू

सुधा मूर्ति ने द वैक्सीन वॉर को किया था रिव्यू

वहीं, इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए सुधा मूर्ति ने कहा था, ”मैं एक महिला की भूमिका को समझती हूं, क्योंकि वह एक मां है, वह एक पत्नी है और वह एक करियर पर्सन भी है. अपने परिवार और अपने काम के बीच संतुलन बनाना बहुत कठिन है, लेकिन कुछ लोग भाग्यशाली होते हैं. मेरे मामले में, मेरे माता-पिता ऊपर रहते थे, और मैं नीचे रहती थी, यही कारण है कि मैं बेहतर कर सकी. उन्होंने आगे कहा, ‘एक महिला के लिए बच्चों के साथ अपना करियर बनाना आसान नहीं है. उसे अच्छे पारिवारिक सहयोग की आवश्यकता है. मैं हमेशा कहती हूं, ‘हर सफल महिला के पीछे एक समझदार पुरुष होता है, अन्यथा वह ऐसा नहीं कर सकती.’

फुकरे 3 के साथ रिलीज होगी द वैक्सीन वॉर

वहीं, ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल ने द वैक्सीन वॉर को लेकर बताया कि फिल्म पहले दिन 3 से 5 करोड़ की कमाई कर सकती है. द वैक्सीन वॉर फुकरे 3 के साथ प्रतिस्पर्धा करेगी. बता दें कि क्रिटिक तरण आदर्श ने फिल्म फुकरे 3 का रिव्यू देते हुए ट्विटर पर लिखा, फिर से एक जंगली सवारी के लिए तैयार हो जाइए… फुकरे 3 अपनी अवधारणा पर खरा उतरता है. यह जंगली, निराला, पागल, ट्विस्टेड और मज़ेदार है, जिसमें बहुत सारे LOL क्षण हैं… रुकिए, एक संदेश भी है… यह ब्रांड निश्चित रूप से यहां रहने के लिए है… रिक्मडेटेड. बता दें कि फिल्म में एक बार फिर से फुकरे गैंग, जिसमें हन्नी (पुलकित सम्राट), चूचा (वरुण शर्मा), पंडित जी (पंकज त्रिपाठी) और लाली (मनजोत सिंह) शामिल हैं.

Also Read: Dada Saheb Phalke Award: वहीदा रहमान को दिया जाएगा दादा साहब फाल्के अवॉर्ड, केंद्रीय मंत्री ने किया ऐलान

Next Article

Exit mobile version