13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gadar 2 की सफलता पर सलमान खान ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मुझे नहीं पता कि यह क्या….

सनी देओल की ‘गदर 2’ की सफलता का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘देखिए, मुझे नहीं पता कि यह क्या है, लेकिन हम वाकई नसीब वाले रहे हैं कि हम तीन दशक से अधिक वक्त से बने हुए हैं. अब सनी की फिल्म बड़ी हिट हुई है. सनी वापस आ गए हैं.’’

बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान इन-दिनों टाइगर 3 को लेकर लगातार सुर्खियां बटौर रहे हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है. मूवी ने वर्ल्डवाइड 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. अब फिल्म की सफलता पर मशहूर अभिनेता ने कहा, उन्हें वाकई नहीं पता कि वह और शाहरुख, आमिर और अक्षय कुमार जैसे अन्य अभिनेता तीन दशक से अधिक समय से हिंदी फिल्म उद्योग में कैसे टिके हुए हैं, हालांकि यह शायद उनकी कड़ी मेहनत, फिल्मों के सही चयन और नसीब की वजह से हो सकता है. सलमान ने कहा कि फिल्म बनाने की प्रक्रिया में जो खून-पसीना लगता है वह भी दर्शकों को फिल्म की ओर खींचने में अहम भूमिका निभाता है.

सलमान खान ने फिल्म और एक्टिंग पर कही ये बात

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘ईश्वर की कृपया से मैं शुक्रवार, शनिवार और रविवार किसी भी दिन आ सकता हूं क्योंकि प्रशंसक मेरे साथ इस कदर खड़े हैं. इसके अलावा फिल्म भी इस स्तर की होनी चाहिए जिसे वे दोबारा देखना चाहें.’’ सलमान ने कहा, ‘‘यह तभी होगा जब फिल्म में आपका खून-पसीना लगा हो और आप सेट पर तथा सेट के बाहर बिताए जाने वाले वक्त को लेकर गंभीर हों…जैसे कि आप उसी फिल्म को सोच रहे हों, खा रहे हों, पी रहे हों और जी रहे हों.’’

गदर 2 की सक्सेस पर सलमान खान ने कही ये बात

फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ (1988) में सहायक कलाकार के रूप में अपने करियर की शुरुआत करने वाले 57 साल के सलमान ने 1989 में आई ‘मैंने प्यार किया’ से अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराई थी और आज अपनी नई फिल्म ‘टाइगर 3’ की सफलता का आनंद उठा रहे हैं. सनी देओल की ‘गदर 2’ की सफलता का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘देखिए, मुझे नहीं पता कि यह क्या है, लेकिन हम वाकई नसीब वाले रहे हैं कि हम तीन दशक से अधिक वक्त से बने हुए हैं. हम सभी दरअसल 90 के दशक में लगभग एक वक्त में आए थे. अजय (देवगन), अक्की (अक्षय कुमार), आमिर, शाहरुख और मैं तथा हम सब इसमें शामिल हैं. अब सनी की फिल्म बड़ी हिट हुई है. सनी वापस आ गए हैं.’’

सही फिल्मों के चयन ने सलमान खान को बनाया सुपरस्टार

सलमान खान के मुताबिक, ‘‘यह फिल्मों के सही चयन पर और आप उनमें कितनी दिलचस्पी रखते हैं, उस पर भी निर्भर करता है. मुझे लगता है कि मैं सौभाग्यशाली रहा हूं कि फिल्म जगत में इतने साल से बना हुआ हूं.’’ सलमान की ‘टाइगर 3’ दिवाली पर सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई थी और 10 दिन में 400 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर चुकी है. कोरोना महामारी के बाद यह साल बड़े बजट की, मध्यम बजट की फिल्मों और स्थानीय फिल्मों के सिनेमाघरों में प्रदर्शन के लिए खासतौर पर अच्छा रहा है. कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है.

टाइगर 3 ने की रिकॉर्ड तोड़ कमाई

सलमान ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि सिनेमाघरों में जाने की यह संस्कृति जोड़ने वाली संस्कृति है.’’ उन्होंने कहा कि अगर कोई फिल्म अच्छी है तो दर्शक इसे किसी ‘पायरेटेड वेबसाइट या डीवीडी’ पर घर पर देखना पसंद नहीं करेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘खासतौर पर ‘टाइगर 3’ जैसी फिल्म हो तो लोग बाहर जाकर और दोस्तों तथा परिवार के साथ देखने जाना चाहें.’’ सलमान के मुताबिक वह अपना सबसे अच्छा काम करने में विश्वास रखते हैं और खुश हैं कि इस फिल्म को सिनेप्रेमियों ने पसंद किया है. उन्होंने कहा, ‘‘अन्यथा फिल्में इतना नहीं कमातीं. इस फिल्म की खूबसूरती यह रही कि इसने दिवाली पर अच्छी कमाई की, जबकि विश्वकप टूर्नामेंट चल रहा था. अब यह और अच्छी कमाई कर सकती है. यह अभी लंबी चल सकती है.’’

सलमान खान ने बताया उन्हें कैसे मिली टाइगर

सलमान ने टाइगर सीरीज की पहली फिल्म ‘एक था टाइगर’ के विचार को लेकर निर्माता आदित्य चोपड़ा से फोन पर हुई पहली बातचीत को याद किया. यह फिल्म 2012 में बनकर आई थी जिसका निर्देशन कबीर खान ने किया था. उन्होंने बताया कि कबीर खान और फिल्म में उनकी साथी कलाकार कैटरीना कैफ उनके पनवेल स्थित फॉर्महाउस में उनसे मिले थे. कैटरीना इससे पहले ‘न्यूयॉर्क’ में कबीर के साथ काम कर चुकी थीं. सलमान ने बताया, ‘‘आदि ने कहा कि मेरे पास तुम्हारे लिए कुछ है. मैंने कहा कि सुना दो. तब कबीर आए और उन्होंने मुझे फिल्म की कहानी सुनाई. मुझे मजा आया.’’

Also Read: Tiger 3 Box Office Collection: सलमान खान की टाइगर 3 FLOP हुई या HIT, यहां जानिए टोटल कलेक्शन

कैटरीना की तारीफ में भाईजान ने कही ये बात

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने इसे सुना और इंटरवल तक आते-आते यह मुझे भा गई. हमने कभी नहीं सोचा था कि इसका दूसरा या तीसरा भाग भी बनेगा. इसके कुल चार भाग होंगे और जब तक हमें दर्शकों का प्यार और सम्मान मिलता रहेगा, हम इसी तरह काम करते रहेंगे.’’ ‘टाइगर 3’ का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है. दूसरी फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया था जिन्होंने सलमान की ‘सुल्तान’ का भी निर्देशन किया था. सलमान ने फिल्म में अपनी साथी कलाकार कैटरीना की भी जमकर तारीफ की. दोनों ने ‘टाइगर’ शृंखला की फिल्मों के अलावा ‘मैंने प्यार क्यों किया’, ‘पार्टनर’, ‘युवराज’ और ‘भारत’ में साथ काम किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें