14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tiger 3 OTT: सलमान खान की टाइगर 3 इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज, नोट कर लें डेट

Tiger 3 OTT Release: सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म टाइगर 3 ने अपने ओपनिंग डे पर शानदार कमाई की है. मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित, जासूसी-थ्रिलर दिवाली पर रिलीज़ हुई. अब मूवी की ओटीटी रिलीज की डेट सामने आ गई हैं. आइये जानते हैं घर बैठे दर्शक कब फिल्म को एंजॉय कर सकते हैं.

12 नवंबर भारत में सिनेमा प्रेमियों के लिए एक बड़ा दिन था, क्योंकि सलमान खान की टाइगर 3 सिल्वर स्क्रीन पर आई थी. वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की पांचवीं किस्त ने रिलीज से पहले सोशल मीडिया पर जबरदस्त हलचल मचा दी. पहले दिन, टाइगर 3 ने दिवाली के दौरान अब तक की सबसे बड़ी बॉलीवुड ओपनिंग की. सैकनिल्क के शुरुआती अनुमानों के अनुसार, टाइगर 3 ने पहले दिन 40 करोड़ रुपये की कमाई को पार कर लिया है. एक्शन-थ्रिलर ने अपने शुरुआती दिन में 44.50 करोड़ रुपये कमाए. फिल्म की कुल ऑक्यूपेंसी 41.32 प्रतिशत देखी गई और रात्रि शो के दौरान उच्चतम ऑक्यूपेंसी दर 46.18 प्रतिशत दर्ज की गई. टाइगर 3, टाइगर फ्रैंचाइज़ की तीसरी किस्त है और वॉर और पठान जैसी वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है. सलमान और कैटरीना के अलावा, फिल्म में इमरान हाशमी भी मुख्य प्रतिद्वंद्वी के रूप में हैं. इसमें शाहरुख की पठान के रूप में और ऋतिक रोशन की कबीर की कैमियो भूमिका भी है.

इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी टाइगर 3

यह फिल्म सलमान की सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई, जिसने 2019 में अली अब्बास जफर की भारत (42.30 करोड़) और 2015 में सूरज बड़जात्या की प्रेम रतन धन पायो (40.35 करोड़) को पछाड़ दिया, जो दिवाली पर भी रिलीज हुई थी. इसी तरह कैटरीना के लिए, 2018 में विजय कृष्ण आचार्य की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान (52.25 करोड़) और सलमान के साथ भारत के बाद टाइगर 3 उनकी तीसरी सबसे बड़ी ओपनर है. अब फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर बड़ी डिटेल्स सामने आई है.

इस महीने में टाइगर 3 ओटीटी पर होगी रिलीज

जहां वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की रिलीज़ हुई सभी फिल्में अब अमेज़न प्राइम वीडियो पर उपलब्ध हैं और इस बात की अधिक संभावना है कि प्रोडक्शन हाउस इसी पैटर्न को जारी रखेगा और अपनी आगामी फिल्म टाइगर 3 को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ करेगा. इस साल के शुरुआती महीने में, पठान रिलीज़ हुई और बाद में, यह अमेज़ॅन प्राइम वीडियो पर दिखाई दी. टाइगर 3 थियेटर रिलीज के तीन महीने बाद ओटीटी पर दस्तक देगा. टाइगर 3 दिवाली के मौके पर रिलीज हुई, इसलिए ओपनिंग डे कलेक्शन थोड़ा कम रहा और ये शाहरुख खान की दोनों मूवी पठान और जवान का रिकॉर्ड तोड़ने में असफल रहा. जहां जनवरी में रिलीज हुई पठान ने 57 करोड़ रुपये कमाए. वहीं एटली की जवान ने 75 करोड़ का कलेक्शन किया था.

दिवाली पर ही क्यों रिलीज हुई टाइगर 3

हाल ही में YRF ने दिवाली के दिन इतनी बड़ी फिल्म रिलीज करने के पीछे की रणनीति का खुलासा किया है. वाईआरएफ के वितरण के उपाध्यक्ष, रोहन मल्होत्रा ​​ने कहा, “यह हमारे पास साधारण कारण से आया कि साल की शुरुआत में, हमारे पास पठान जैसी फिल्म थी. अगर हमने पारंपरिक तरीके का पालन किया होता, तो हम फिल्म को रिपब्लिक डे पर रिलीज करते.” यह एक सपने की तरह काम करता था. हमे जोया और टाइगर पर पूरा भरोसा था और पता था कि सलमान खान के फैंस उन्हें फिर से एक्शन मोड में देखने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हैं.

Also Read: Tiger 3 Box Office Collection Day 1: दिवाली पर टाइगर 3 ने की रिकॉर्ड तोड़ कमाई, जानें ओपनिंग डे का कलेक्शन

टाइगर 3 मूवी रिव्यू

प्रभात खबर ने सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म को 3 स्टार रेटिंग दी है. फिल्म की कहानी की शुरुआत 1999 में होती है, जिससे जोया (कैटरीना कैफ) का एक अतीत आतिश रहमान (इमरान हाशमी) जुड़ा है, जो उसके वर्तमान पर हावी हो रहा है. यह अतीत टाइगर और जोया को अलग – अलग रास्ते पर चलने को मजबूर कर देता है. क्या टाइगर और जोया के रास्ते फिर से एक होंगे. क्या टाइगर जोया के इस अतीत का सामना कर पाएगा. जिसने जोया और टाइगर की जिंदगी में ही नहीं बल्कि भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में भी उथल-पुथल मचा दी है. यही फिल्म की आगे की कहानी है. कथित तौर पर, ‘टाइगर 3’ अपनी रिलीज के तुरंत बाद ऑनलाइन पायरेसी का शिकार हो गई, जिसमें मुफ्त स्ट्रीमिंग और डाउनलोडिंग के लिए एक हाई-डेफिनिशन संस्करण सामने आया. तमिलरॉकर्स, टेलीग्राम, फिल्मीज़िला, मूवीरुलज़ जैसे विभिन्न प्लेटफार्मों पर लोग इसे एचडी प्रिंट में धड़ाधड़ डाउनलोड कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें