19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा ने अपने नये ब्वॉयफ्रेंड के साथ शेयर की KISS वाली फोटो, तो एक्स एबन ने लिख डाला ये पोस्ट!

Krishna Shroff's ex-boyfriend Eban Hyams post : बॉलीवुड के एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की बहन कृष्णा श्रॉफ (Krishna Shroff) सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. कृष्णा अपनी बोल्ड तसवीरों के कारण खबरों में छाई रहती है. कुछ महीने पहले उन्होंने अपने ब्वॉयफ्रेंड बास्केटबॉल प्लेयर एबन हायम्स (Eban Hyams) के साथ ब्रेकअप कर लिया था. इस बीच कृष्णा ने एक तसवीर शेयर किया था, जिसमें वह नए ब्वॉयफ्रेंड Nusret Gokce को किस करती दिखाई दे रही थी. कृष्णा की इस पोस्ट पर उनके एक्स का रिएक्शन भी आया था. अब एबन ने एक पोस्ट लिखा है, जो सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.

Krishna Shroff’s ex-boyfriend Eban Hyams post : बॉलीवुड के एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की बहन कृष्णा श्रॉफ (Krishna Shroff) सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. कृष्णा अपनी बोल्ड तसवीरों के कारण खबरों में छाई रहती है. कुछ महीने पहले उन्होंने अपने ब्वॉयफ्रेंड बास्केटबॉल प्लेयर एबन हायम्स (Eban Hyams) के साथ ब्रेकअप कर लिया था. इस बीच कृष्णा ने एक तसवीर शेयर किया था, जिसमें वह नए ब्वॉयफ्रेंड Nusret Gokce को किस करती दिखाई दे रही थी. कृष्णा की इस पोस्ट पर उनके एक्स का रिएक्शन भी आया था. अब एबन ने एक पोस्ट लिखा है, जो सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.

हाल ही में ब्रेकअप के बाद कृष्णा श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम पर एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की थी. इस तस्वीर में कृष्णा Nusret Gokce को किस करते दिखी थी. कृष्णा का लेटेस्ट पोस्ट देखकर उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड एबन ने भी कमेंट किया था. एबन ने कमेंट में लिखा था, तुम काफी जल्दी मूव ऑन नहीं कर गईं.’

https://www.instagram.com/p/CI3IgfXM904/

इसके बाद एबन ने अपने इंस्टा स्टोरी पर कुछ लाइन्सें लिख कर पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा कि, आपके साथ खुशियां शुरू होती हैं. अपने रिश्ते से नहीं, अपनी नौकरी से नहीं, अपने पैसों से नहीं. लेकिन आपके साथ.. इसके बाद उन्होंने सदगुरु का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो कह रहे है, मैं यह नहीं कह रहा हूं कि आपको किसी के प्यार में नहीं पड़ना चाहिए. लेकिन जीने की हड़बड़ी में मत रहिए… अपने जीवन के इस पड़ाव में, खुद को बनाने का तरीका देखें, तब चीजें आपके काम आएंगी. एक निश्चित तरीके से.”

Undefined
टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा ने अपने नये ब्वॉयफ्रेंड के साथ शेयर की kiss वाली फोटो, तो एक्स एबन ने लिख डाला ये पोस्ट! 3
Undefined
टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा ने अपने नये ब्वॉयफ्रेंड के साथ शेयर की kiss वाली फोटो, तो एक्स एबन ने लिख डाला ये पोस्ट! 4

एबन के पोस्ट के बाद फैंस कयास लगा रहे है कि कही ये पोस्ट कृष्णा के लिए तो नहीं है. वहीं, कुछ फैंस ये भी सवाल कर रहे है कि कही कृष्णा के पोस्ट से उन्हें बुरा तो नहीं लगा. गौरतलब है कि कृष्णा श्रॉफ ने एबन के साथ ब्रेकअप होने के बाद उसके साथ सारी तसवीरें सोशल मीडिया से हटा दिया था.

Also Read: The Kapil Sharma Show : ट्रांसपेरेंट ड्रेस के बाद कपिल शर्मा की ‘भूरी’ ने बैकलेस ड्रेस में बिखेरा हुस्न का जलवा, सोशल मीडिया पर वायरल तसवीरें

कृष्णा ने अपने ब्रेकअप का ऐलान करते हुए एक पोस्ट लिखा था, ‘आप सभी फैन क्लब बहुत प्यारे हैं, लेकिन मुझे एबन हायम्स के साथ टैग करना बंद करें. हम अब साथ नहीं है, इसलिए हम लोगों एक साथ जोड़ना बंद करें. जैसा कि आप सभी जानते हैं कि यह कितना पब्लिक था. धन्यवाद.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें