17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bollywood Rain Songs : ‘टिप-टिप बरसा पानी’ से लेकर ‘तुम ही हो’ गाने तक, ये हैं बारिश के सबसे रोमांटिक सॉन्ग

Bollywood Rain Songs : बॉलीवुड (Bollywood) और बारिश (Barish) का बहुत पुराना रिश्ता है. बॉलीवुड फिल्मों में बारिश को बेहद रोमांटिक तरीके से दिखाया जाता है. फिल्मों में बारिश में भींगते हीरो- हीरोइन पर एक से बढ़कर एक गाने है, जो दर्शकों को खूब पसन्द आते है. तो चलिए बारिश के इस मौसम में आपको बताते है वो गाने जिसे सुन आपका भी मन झूम उठेंगा.

Bollywood Rain Songs : बॉलीवुड (Bollywood) और बारिश (Barish) का बहुत पुराना रिश्ता है. बॉलीवुड की फिल्मों में बारिश को बेहद रोमांटिक तरीके से दिखाया जाता है. फिल्मों में बारिश में भींगते हीरो- हीरोइन पर एक से बढ़कर एक गाने है, जो दर्शकों को खूब पसन्द आते है. तो चलिए बारिश के इस मौसम में आपको बताते है वो गाने जिसे सुन आपका भी मन झूम उठेंगा.

आज रपट जाए…

फिल्म ‘नमक हलाल’ का आज रपट जाए…गाना आज भी लोगों को सुनना बेहद पसन्द हैं. 1982 में रिलीज़ इस फ़िल्म में अमिताभ बच्चन और स्मिता पाटिल की जोड़ी है. दोनों की इस गाने में जोरदार केमिस्ट्री देखने को मिलती है. अनजान ने इस गीत को लिखा है और किशोर कुमार और लता मंगेशकर ने गाने को गाया है. वहीं, इसका संगीत बप्पी लाहिरी ने दिया है.

टिप-टिप बरसा पानी…

फिल्म ‘मोहरा’ जब रिलीज हुई तो उसका गाना ‘टिप-टिप बरसा पानी’ सुपरहिट हो गया था. फिल्म मोहरा में अक्षय और रवीना टंडन पर फिल्माया गया गाना टिप-टिप बरसा पानी सुपरहिट बारिश के गानों में से एक है.

प्यार हुआ इकरार हुआ…

हिंदी सिनेमा के शो मैन राज कपूर और नर्गिस की फिल्म ‘श्री 420’ का ये गाना अपने समय से अब तक सदाबहार रहा है. मुंबई की सड़कों पर ब्लैक एंड व्हाइट सीन में भीगती रात में छाते के नीचे राजकपूर और नर्गिस का ये गाना आज के यूथ्स को भी उतना ही भाता है. गाने को आवाज दी है मुकेश और लता मंगेश्कर ने.

मेरे ख्वाबों में जो आए…

फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे में बारिश में छोटी सी स्कर्ट में बारिश में भीगती काजोल के इस गाने ने लोगों के दिलों में खास जगह बना ली थी.

बरसो रे मेघा…

बेहद खूबसूरत ऐश्वर्या राय ने बारिश में भीगते हुए लाजवाब डांस करके जैसे इस गाने में जान भर दी हो. डांस ऐश का और आवाज श्रेया घोषाल की. बोल गुलजार के और कंपोजिंग ए आर रहमान की. ये गाना फिल्म ‘गुरु’ का है.

तुम ही हो…

आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर की सुपरहिट फिल्म आशिकी 2 के इस गाने में दोनों की केमिस्ट्री देखने लायक थी. गाने में म्यूजिक मिथुन ने दिया था.

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें