24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत की ऐसे लोकेशन जहां की खूबसूरती है सबसे निराली, बॉलीवुड डायरेक्टर्स की है पहली पसन्द,आप भी जरूर घूमें

भारत में ऐसी कुछ जगह है, जहां मेकर्स अपनी फिल्मों की शूटिंग करने से पीछे नहीं हटते. इन जगहों की खूबसूरती देखकर आपका मन भी यहां जाने का करने लगेगा. आप भी इन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते है.

बॉलीवुड फिल्मों में एक अच्छा लोकेशन बहुत मायने रखता है. फिल्मों में खूबसूरत लोकेशन आपको उस जगह के बारे में जानने और वहां घूमने के लिए आपको मजबूर कर देते है. मेकर्स अपने फिल्म की शूटिंग भारत में एक से बढ़कर एक जगहों पर करते है. कुछ लोकेशन तो मेकर्स के फेवरेट है और वहां पर कई बड़ी फिल्मों की शूटिंग हुई है. चलिए भारत के कुछ पॉपुलर बॉलीवुड लोकेशंस के बारे में आपको बताते है.

Coorg

कुर्ग कर्नाटक का एक बेहद खूबसूरत जगह है. इसे ‘दक्षिण भारत का स्कॉटलैंड’ कहा जाता है. कॉफी के बागानों की खुशबू, चिड़ियों की गूंजती आवाज, खूब सारे पेड़ इसे और भी खूबसूरत बनाते है. नेचर लवर्स के लिए ये भी ये एक अच्छी जगह है. यहां ट्रेकिंग से लेकर रिवर राफ्टिंग सबकुछ है. ये मेकर्स के लिए फिल्म शूटिंग के लिए फेवरेट जगह है. यहां Gaalipata, Saath Khoon Maaf, Mungaru Male, Muttinahara शूट हुई है.

Also Read: Bigg Boss 16: पेट डॉग की मौत की खबर सुन फूट-फूट कर रोने लगी टीना दत्ता, इस शख्स ने एक्ट्रेस को संभाला

Goa

गोवा एक पर्यटन स्थल के साथ- साथ मेकर्स के बीच काफी लोकप्रिय है. खूबसूरत बीच, कई सारे फोर्ट, नाइट लाइफ और बीच पार्टीज लोगों को यहां अट्रैक्ट करते है. यहां का अगुआड़ा फोर्ट शूटिंग के लिए काफी पॉपुलर है, जहां पर कई फिल्मों की शूटिंग हुई है. यहां पर सिंघम फिल्म का एक सीन शूट हुआ था. आपने इस जगह को एक्सपलोर नहीं किया है तो जरुरू करें.

Munnar

मुन्नार का खूबसूरत लोकेशन आप एक बार देखेंगे तो देखते ही रह जाएंगे. यहां पर शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के पॉपुलर फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस का गाना ‘कश्मीर तू, मैं कन्याकुमारी’ की शूटिंग में दिखाया गया है. उस गाने में आपने तो देखा ही होगा मुन्नार बेहद हसीन वादियों वाली जगह है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें