बॉलीवुड फिल्मों में एक अच्छा लोकेशन बहुत मायने रखता है. फिल्मों में खूबसूरत लोकेशन आपको उस जगह के बारे में जानने और वहां घूमने के लिए आपको मजबूर कर देते है. मेकर्स अपने फिल्म की शूटिंग भारत में एक से बढ़कर एक जगहों पर करते है. कुछ लोकेशन तो मेकर्स के फेवरेट है और वहां पर कई बड़ी फिल्मों की शूटिंग हुई है. चलिए भारत के कुछ पॉपुलर बॉलीवुड लोकेशंस के बारे में आपको बताते है.
Coorg
कुर्ग कर्नाटक का एक बेहद खूबसूरत जगह है. इसे ‘दक्षिण भारत का स्कॉटलैंड’ कहा जाता है. कॉफी के बागानों की खुशबू, चिड़ियों की गूंजती आवाज, खूब सारे पेड़ इसे और भी खूबसूरत बनाते है. नेचर लवर्स के लिए ये भी ये एक अच्छी जगह है. यहां ट्रेकिंग से लेकर रिवर राफ्टिंग सबकुछ है. ये मेकर्स के लिए फिल्म शूटिंग के लिए फेवरेट जगह है. यहां Gaalipata, Saath Khoon Maaf, Mungaru Male, Muttinahara शूट हुई है.
Goa
गोवा एक पर्यटन स्थल के साथ- साथ मेकर्स के बीच काफी लोकप्रिय है. खूबसूरत बीच, कई सारे फोर्ट, नाइट लाइफ और बीच पार्टीज लोगों को यहां अट्रैक्ट करते है. यहां का अगुआड़ा फोर्ट शूटिंग के लिए काफी पॉपुलर है, जहां पर कई फिल्मों की शूटिंग हुई है. यहां पर सिंघम फिल्म का एक सीन शूट हुआ था. आपने इस जगह को एक्सपलोर नहीं किया है तो जरुरू करें.
Munnar
मुन्नार का खूबसूरत लोकेशन आप एक बार देखेंगे तो देखते ही रह जाएंगे. यहां पर शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के पॉपुलर फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस का गाना ‘कश्मीर तू, मैं कन्याकुमारी’ की शूटिंग में दिखाया गया है. उस गाने में आपने तो देखा ही होगा मुन्नार बेहद हसीन वादियों वाली जगह है.