Top Indian Controversy Films on OTT : भारतीय फिल्म निर्माता किसी भी फिल्म को बनाने से पहले इस बात का पूरा ध्यान रखते हैं कि उस फिल्म में दर्शकों की दिलचस्पी है या नहीं. ऐसे में मेकर्स ने भारत की कई ऐसी विवादित मुद्दों पर फिल्में बनाई हैं, जिन्हें अगर आप अच्छे से न जानते हों, तो उनके बारे में पूरी जानकारी पा लेंगे. आइए जानते हैं उन फिल्मों के नाम.
परजानिया
परजनिया साल 2007 की फिल्म है, जिसका निर्देशन राहुल ढोलकिया ने किया है. इस फिल्म में सारिका, नसीरुद्दीन शाह, परजान दस्तूर मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. यह फिल्म गुजरात में हुए गोधरा कांड पर आधारित एक पारसी परिवार की है, जिनका बेटा गायब हो जाता है और फिल्म की कहानी उसे ढूंढने के इर्द-गिर्द घूमती है. यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर अवलेबल है. इस फिल्म को देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
हामिद
हामिद साल 2018 में रिलीज हुई थी, जिसका निर्देशन एजाज खान ने किया था. फिल्म में मुख्य भूमिका ताल्हा अरशद रेशी, रसिका दुग्गल, सुमित कौल, अशरफ नगू ने निभाया है. इस फिल्म की कहानी एक हामिद नाम के छोटे बच्चे की है, जो अपने मृत पिता से बात करने के लिए हर रोज 786 नंबर डायल करता है, क्योंकि उसे लगता है कि ये नंबर भगवान का है. उसे सुकून तब मिलता है, जब उसकी कॉल कोई रिसीव कर लेता है. हामिद को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
Also Read स्ट्रेस की वाट लगा देंगी डिज्नी प्लस हॉटस्टार की ये धांसू फिल्में, एक बार जरूर देखें
किस्सा
किस्सा साल 2013 में रिलीज हुई एक हॉरर ड्रामा फिल्म है, जिसमें इरफान खान, रसिका दुग्गल मुख्य भूमिका में हैं. किस्सा का निर्देशन अनूप सिंह ने किया है. इस फिल्म की कहानी अंबर सिंह नाम के सिख व्यक्ति की है, जिसे बेटे की चाह है, लेकिन उसकी लगातार तीन बेटी होती हैं. इसकी वजह से जब उसकी चौथी बेटी होती है तो समाज के तानों से बचने के लिए वह उसे बेटा बनाकर दुनिया के सामने लाता है. किस्सा, आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं.
तहान
तहान साल 2008 में रिलीज हुई थी. स्पेलिंग का निर्देशन संतोष सिवान ने किया है. इस फिल्म की कहानी एक छोटे बच्चे और उसके पालतू गधे के इर्द-गिर्द घूमती है जिसे कर्ज न चुकाने पर साहूकार उठाकर ले जाता है. जब वह लड़का अपने पालतू गधे को वापस लेने के लिए जाता है, यहां उसकी मुलाकात एक आतंकवादी से होती है जो उसे बच्चों को ग्रेनाइट देकर किसी और तक पहुंचाने के लिए कहता है एक आतंकवादी ग्रेनेड देकर किसी और तक पहुंचाने के लिए कहता है.