Tu Jhoothi Main Makkaar BO Collection Day 5: वीकेंड पर फिल्म ने मचाया तहलका, फिल्म ने की बंपर कमाई

Tu Jhoothi Main Makkaar: फिल्म तू झूठी मैं मक्कार सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है. रविवार को मूवी ने कमाल कर दिया. यह फिल्म 8 मार्च 2023 को होली के अवसर पर दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की मूवी दर्शकों को पसन्द आ रही है.

By Divya Keshri | March 13, 2023 2:32 PM

Tu Jhoothi Main Makkaar Box Office Collection Day 5: फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ (Tu Jhoothi Main Makkaar) के मेकर्स के लिए होली 2023 काफी खास रहा. वजह ये है कि ये मूवी रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर छा गई. रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की रोमांटिक कॉमेडी दर्शकों को बेहद पसन्द आ रही है. लव रंजन के निर्देशन में बनी फिल्म ने रविवार को तगड़ी कमाई.

फिल्म तू झूठी मैं मक्कार का पांचवें दिन का कलेक्शन

फिल्म तू झूठी मैं मक्कार सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है. रविवार को मूवी ने कमाल कर दिया. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर लिखा, तू झूठी मैं मक्कार ने अपने विस्तारित सप्ताहांत में एक ठोस संख्या पैक की है… शनिवार और रविवार को अच्छा बिजनेस किया. सोमवार पर सभी की निगाहें… बुध 15.73 करोड़, गुरु 10.34 करोड़, शुक्र 10.52 करोड़, शनि 16.57 करोड़, रविवार 17.08 करोड़. टोटल 70.24 करोड़.


8 मार्च को रिलीज हुई थी फिल्म

तू झूठी मैं मक्कार जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी. फिल्म लव फिल्म्स के लव रंजन और अंकुर गर्ग द्वारा निर्मित और टी-सीरीज़ के गुलशन कुमार और भूषण कुमार द्वारा प्रस्तुत किया गया है. यह फिल्म 8 मार्च 2023 को होली के अवसर पर दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई है.

Also Read: Tu Jhoothi Main Makkaar Box Office Collection Day 4: शनिवार को TJMM ने की धुंआधार कमाई, बॉक्स ऑफिस पर चला जादू
रणबीर कपूर की आने वाली फिल्म

रणबीर कपूर को आखिरी बार अयान मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र में देखा गया था, जो 2022 की सबसे बड़ी हिट बन गई थी. दूसरी ओर, श्रद्धा को आखिरी बार वरुण धवन की भेडिया में एक विशेष उपस्थिति में देखा गया था. बता दें कि फिल्म में अनुभव सिंह बस्सी, डिंपल कपाड़िया और बोनी कपूर फिल्म में महत्वपूर्ण सहायक भूमिकाओं में हैं. फिल्म का संगीत प्रीतम ने तैयार किया है. सारे गाने अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं. फिल्म रणबीर और श्रद्धा के इर्द-गिर्द घूमती है जो आसानी से प्यार में पड़ जाते हैं लेकिन ब्रेकअप के लिए संघर्ष करते हैं.

Next Article

Exit mobile version