23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TJMM Cast Fees: रणबीर कपूर ने ली तगड़ी रकम, श्रद्धा कपूर के हाथ लगे इतने करोड़, फीस जान होंगे हैरान

Tu Jhoothi Main Makkar Star Cast Fees: रणबीर कपूर की पिछली फिल्म ब्रह्मास्त्र बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. फिल्म ने देश-विदेश में अच्छा कलेक्शन किया था. मूवी हिट होने के बाद से ही एक्टर ज्यादा डिमांड में थे. कहा जा रहा है कि तू झूठी मैं मक्कार के लिए उन्होंने मोटी फीस ली है.

Tu Jhoothi Main Makkar Star Cast Fees: डायरेक्टर लव रंजन की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म तू झूठी मैं मक्कार (Tu Jhoothi Main Makkar) कल यानी 8 मार्च, होली को रिलीज हो रही है. फिल्म यंग जेनरेशन के बीच काफी सुर्खियों में है. फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को काफी पसन्द आया था. रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर पहली बार साथ में काम करते दिखेंगे. इस बीच आपको बताते है रणबीर, श्रद्धा सहित फिल्म के स्टारकास्ट ने कितनी फीस ली है.

रणबीर कपूर को मिली इतनी फीस

रणबीर कपूर की पिछली फिल्म ब्रह्मास्त्र बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. फिल्म ने देश-विदेश में अच्छा कलेक्शन किया था. उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने काफी सराहा था. मूवी हिट होने के बाद से ही एक्टर ज्यादा डिमांड में थे. रिपोर्ट्स की मानें तो ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के लिए उन्होंने 25-30 करोड़ रुपये चार्ज किए है.

श्रद्धा कपूर की फीस

‘तू झूठी मैं मक्कार’ में श्रद्धा कपूर नजर आएंगी. पहली बार श्रद्धा और रणबीर कपूर साथ में काम कर रहे है. दोनों की जोड़ी फैंस को काफी पसन्द आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस को मूवी में काम करने के लिए सात करोड़ रुपये मिले है. हालांकि उनकी ये फीस रणबीर से चार गुना कम है.

Also Read: Tu Jhoothi Main Makkaar BO Prediction: रणबीर-श्रद्धा की फिल्म का चलेगा जादू? पहले दिन करेगी इतनी कमाई!
जानें डिंपल कपाड़िया की फीस

वहीं, ‘तू झूठी मैं मक्कार’ में डिंपल कपाड़िया महत्वपूर्ण रोल निभा रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस को लगभग 70 लाख रुपये फीस मिल रहे है. पिछली बार एक्ट्रेस ब्रह्मास्त्र में नजर आयी थी. वहीं, इसमें फिल्म निर्माता बोनी कपूर भी काम कर रहे है. उन्होंने फिल्म के लिए 50 लाख रुपये लिए है.

Also Read: Tu Jhoothi Main Makkar BO Collection Day 1: पहले ही दिन रणबीर-श्रद्धा की फिल्म ने किया धमाका, जानें कलेक्शन
तू झूठी मैं मक्कार पहले दिन करेगी इतना का बिजनेस

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म तू झूठी मैं मक्कार ओपनिंग डे पर 12-14 करोड़ रुपये का बिजनेस कर सकती है. बता दें कि रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे है. एक्टर की अपमकिंग प्रोजेक्ट के बारे में बात करें तो वो ‘एनिमल’ में नजर आएंगे. यह संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म है और ये इसी साल रिलीज होगी. इसके अलावा वो सिंगर किशोर कुमार के बायोपिक में काम करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें