17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tulsi Kumar: मशहूर गायिका तुलसी कुमार के साथ हुआ बड़ा हादसा, म्यूजिक वीडियो के सेट पर दीवार गिरने से लगी चोट

Tulsi Kumar के साथ म्यूजिक वीडियो के सेट पर एक बड़ी घटना घटी है. दरअसल, एक्ट्रेस के ऊपर शूटिंग के दौरान बोर्ड वॉल गिरते गिरते बचा है. इसकी वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

Tulsi Kumar: बीते दिनों बॉलीवुड एक्टर इमरान खान हाशमी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई थी कि एक्टर अपनी अपकमिंग साउथ फिल्म ‘गुडाचारी 2’ के लिए एक एक्शन सीन शूट करते वक्त घायल हो गए थे. जिसके बाद अब इंडस्ट्री की मशहूर गायिका तुलसी कुमार के साथ भी सेट पर एक बड़ा हादसा हो गया है. हालांकि, अच्छी बात यह है कि उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई है और वह बाल-बाल बच गई हैं. इस हादसे का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

तुलसी कुमार का वायरल वीडियो

तुलसी कुमार के वायरल वीडियो में वह अपनी अपकमिंग गाने की शूटिंग में व्यस्त नजर आ रही हैं. उसी दौरान उनके साथ आसपास लाइट-कैमरा मैन समेत अन्य क्रू भी मौजूद थे. जैसे ही गायिका शूटिंग के लिए आगे कदम बढ़ाती हैं, वैसे ही उनके पीछे खड़े दो बड़े बोर्ड वॉल गिर जाते हैं. हालांकि, सही समय पर तुलसी आगे बढ़ जाती हैं और बाकी मौजूद क्रू उस बोर्ड को संभाल लेते हैं. लेकिन इस दौरान तुलसी पीठ पकड़कर दर्द से कराहते नजर आई हैं.

Also Read: Goodachari 2: एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान बुरी तरह जख्मी हुए Emraan Hashmi, तस्वीरें देख फैंस परेशान

Also Read: Ajay Devgn: काजोल नहीं कभी इस दिग्गज एक्ट्रेस की खूबसूरती पर फिदा थे बाजीराव सिंघम, फिर खुद ही को पहुंचाई चोट

फैंस हुए परेशान

तुलसी कुमार के एक्सीडेंट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही फैंस काफी परेशान नजर आ रहे हैं. वह वीडियो पर उनके ठीक होने की उम्मीद जाता रहे हैं. कई लोगों उनके लिए दुआएं भी कर रहे हैं कि उन्हें ज्यादा चोट न लगी हो.

तुलसी कुमार के गाने

तुलसी कुमार इंडस्ट्री की जानी मानी गायिका हैं. वह टी-सीरीज के फाउंडर दिवंगत गुलशन कुमार की बेटी हैं. पिता की मौत के बाद टी-सीरीज की कमान तुलसी के चाचा भूषण कुमार संभाल रहे हैं. तुलसी के कुछ सुपरहिट गानों की बात करें तो उन्होंने ‘तुम जो आए जिंदगी में’, ‘ओ साकी साकी’, ‘हम मर जाएंगे’ जैसे गाने गाए हैं. हाल ही में एक्ट्रेस का नया गाना सच्चा वाला प्यार रिलीज हुआ था, जिसने यूट्यूब पर 10 मिलियन व्यूज बटोर लिए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें