Udit Narayan की बिल्डिंग में लगी आग, घटना का VIDEO वायरल, जानें कैसे हैं सिंगर

Udit Narayan: पॉपुलर सिंगर उदित नारायण की बिल्डिंग में सोमवार रात आग लग गई. भयंकर हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. जिसके बाद फैंस को सिंगर की चिंता सताने लगी.

By Ashish Lata | January 7, 2025 5:29 PM

Udit Narayan: बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉपुलर सिंगर उदित नारायण की मुंबई स्थित बिल्डिंग में 6 जनवरी को भीषण आग लग गई. रिपोर्ट्स की मानें तो हादसा बिजली के उपकरणों में शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ. इमारत का एक अपार्टमेंट पूरी तरह आग की चपेट में आ गया. आग बुझाने में फायर ब्रिगेड को काफी समय लग गया.

आग लगने के बाद क्या बोले उदित नारायण

आग लगने के बाद उदित नारायण ने इंडिया टुडे संग बात करते हुए अपना हेल्थ अपडेट दिया. उन्होंने कहा कि वह सुरक्षित हैं और ए विंग में रहते हैं, जबकि आग बी विंग में लगी. हालांकि इस हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई. सिंगर ने कहा, ”आग लगने के बाद इमारत का अलार्म बज गया और निवासियों को चार से पांच घंटे तक नीचे रहना पड़ा था. आग करीब रात 9 बजे के आसपास लगी. स्थिति बेहद चिंताजनक हो गई थी.

आग लगने से एक शख्स की हुई मौत

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस भयानक आग ने उदित नारायण के पड़ोसी राहुल मिश्रा की जान ले ली, जो दूसरे विंग की 11वीं मंजिल पर रहते थे. मिश्रा को कोकिलाबेन अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें ‘मृत’ घोषित कर दिया गया. इमारत में आग लगने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. फैंस इसे देखकर काफी चिंता में है. वह यही बार-बार पूछ रहे हैं कि सिंगर ठीक तो है न. बता दें कि उदित नारायण, एक पॉपुलर प्लेबैक सिंगर है. जिन्होंने कई हिट गाने दिए हैं. अपनी सुरीली आवाज के लिए फेमस सिंगर ने पांच राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, पद्म श्री और पद्म भूषण अर्जित किए हैं.

यह भी पढ़ें- Udit Narayan Birthday: मां से मिली प्रेरणा से लेकर 100 रुपए महीना कमाने तक, सुरों के बादशाह का संघर्ष भरा जीवन

Next Article

Exit mobile version