18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ulajh OTT Release: ओटीटी पर आ गई जाह्नवी कपूर और गुलशन देवैया की ‘उलझ’, जानें कब और कहां देखें

Ulajh OTT Release: जाह्नवी कपूर और गुलशन देवैया की उलझ ओटीटी पर रिलीज हो गई है. फिल्म का निर्देशन सुधांशु सरिया ने किया है. इस फिल्म की कहानी सुहाना भाटिया (जाह्नवी कपूर) के किरदार पर केंद्रित है.

Ulajh OTT Release: जाह्नवी कपूर और गुलशन देवैया की स्पाई-थ्रिलर ‘उलझ’ थिएटर्स में 2 अगस्त को रिलीज हुई थी. फिल्म में जाह्नवी कपूर के अभिनय को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. अब यह फिल्म ओटीटी पर दस्तक दे चुकी है. इसकी जानकारी नेटफ्लिक्स ने शुक्रवार को एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर कर इसकी जानकारी साझा की है.

कब और कहां देखें उलझ?

नेटफ्लिक्स ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर कैप्शन लिखा कि, “ऐसी दुनिया में जहां हर शब्द झूठ है और हर कदम जोखिम भरा है, वह सत्य की खोज में कितनी दूर तक जाएगी? देखिए उलाज, अब नेटफ्लिक्स पर.” इसका मतलब आप आज से उलझ को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

Also Read: Ulajh: इन 5 वजहों से पब्लिक को जरूर देखनी चाहिए जान्हवी कपूर की फिल्म, थ्रिलर ऐसा हिल जाएगा दिमाग

Also Read: Ulajh Trailer: जान्हवी कपूर की ‘उलझ’ का धमाकेदार ट्रेलर..40 मिलियन व्यूज से ज्यादा…. आपने देखा क्या

उलझ की कहानी

उलझ का निर्देशन सुधांशु सरिया ने किया है. इस फिल्म की कहानी सुहाना भाटिया के किरदार जाह्नवी कपूर के इर्द गिर्द घूमती है. जिसका बचपन से सपना एक सरकारी अधिकारी बनने का था और उसकी सालों की मेहनत आखिरकार रंग लाती है और वह भारत की सबसे कम उम्र की डिप्टी हाई कमिश्नर बन जाती है. इसके बाद वह कई राजनीतिक साजिशों में घिर जाती है. अब देखना यह मजेदार होगा कि क्या इन साजिशों में वह अपने करियर को बचा पाती है.

उलझ की स्टार कास्ट

उलझ में जाह्नवी कपूर और गुलशन देवैया के अलावा रोशन मैथ्यू, आदिल हुसैन, राजेश तैलंग, राजेंद्र गुप्ता, जितेंद्र जोशी, अरुण मलिक और प्रियंका पाल अहम भूमिकाओं में हैं.

Also Read: Ulajh movie : फिल्म में जाह्नवी कपूर ने जगाई श्रीदेवी जी की याद…..राजेश तेलंग की खास तारीफ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें