Usha Uthup Husband Death: ऊषा उत्थुप के पति जानी ने इस दुनिया को कहा अलविदा, परिवार ने बताया- टीवी देख रहे थे और अचानक…

ऊषा उत्थुप के दूसरे पति जानी चाको का निधन हो गया. उनकी बेटी अंजलि ने सोशल मीडिया पर अपने पिता को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है. आज जानी चाको का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

By Divya Keshri | July 9, 2024 9:00 AM
an image

Usha Uthup Husband Death: बॉलीवुड सिंगर ऊषा उत्थुप को लेकर एक बहुत बड़ी खबर आ रही है. ऊषा उत्थुप के पति जानी चाको उत्थुप अब इस दुनिया में नहीं रहे. 78 साल की उम्र में जानी ने आखिरी सांस ली. उनका निधन कोलकाता में हुआ. उनके परिवार वालों ने ये जानकारी दी. फैमिली ने बताया कि, जानी टीवी देख रहे थे, जिसके बाद उन्हें बेचैनी महसूस हुई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां उन्हें डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.

दिल का दौरा पड़ने से हुई ऊषा उत्थुप के पति की मौत

ऊषा उत्थुप एक पॉप आइकन हैं और उनके गाने आज भी युवाओं के बीच काफी पॉपुलर है. जानी चाको, ऊषा के दूसरे पति थे और वो चाय बागान क्षेत्र से जुड़े हुए थे. जानी चाको की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई. जानी अपने पीछे बेटे सनी और बेटी अंजलि को छोड़ गए है. फैमिली ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार मंगलवार यानी आजा होगा. उनकी बेटी अंजलि ने अपने पिता की तसवीर लगाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा, “अप्पा…बहुत जल्दी चले गए. लेकिन आपने जिस तरह से जिया, वह उतना ही स्टाइलिश था. दुनिया के सबसे हैंडसम आदमी, हम आपसे प्यार करते हैं.”

Also Read: Padma Awards 2024 : मिथुन चक्रवर्ती, उषा उत्थुप, सत्यव्रत मुखर्जी को पद्म भूषण सम्मान

Also Read: West Bengal Election 2021: Usha Uthup को क्यों लगने लगा है डर ?

ऊषा उत्थुप के पॉपुलर गाने

इसी साल ऊषा उत्थुप को अप्रैल को पद्म भूषण पुरस्कार से नवाजा गया था. उन्होंने एएनआई से बात करते हुए कहा था, “मैं बहुत-बहुत खुश हूं और मेरी आंखों से आंसू छलक रहे है. मेरी लाइफ का ये बहुत बड़ा पल है. इससे ज्यादा और क्या चाहिए. गौरतलब है कि ऊषा ने फिल्म इंडस्ट्री में कई हिट गाने दिए है, जो आज भी लोगों की जुबां पर है. उन्होंने हिंदी के अलावा कई अन्य भाषाओं में भी गाया है. उन्होंने 9 साल की उम्र में सिंगिग शुरू किया था. हरे रामा हरे कृष्णा, वन टू चा चा, डार्लिंग, हरी ओम हरी, दोस्तों से प्यार किया जैसे सॉन्ग उन्होंने ही गाया है.

Exit mobile version