25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Uunchai Review: ‘ऊंचाई’ ने जीता दर्शकों का दिल, यूजर्स कर रहे सूरज बड़जात्या की फिल्म की तारीफ

Uunchai Review: सूरज बड़जात्या की फिल्म ऊंचाई आज रिलीज हो गई है और फिल्म को ट्विटर पर यूजर्स रिएक्शन दे रहे है. फिल्म में अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, सारिका, परिणीति चोपड़ा और डैनी डेन्जोंगपा हैं.

Uunchai Twitter Review: राजश्री प्रोडक्शंस की फिल्म ‘ऊंचाई’ (Uunchai) आज रिलीज हो गई. फिल्म दोस्ती पर बेस्ड है और इसमें अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, सारिका, परिणीति चोपड़ा और डैनी डेन्जोंगपा हैं. फिल्म को लेकर सेलेब्स शानदार रिव्यू दे रहे है. तो दूसरी तरफ ट्विटर पर भी यूजर्स इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है.

Uunchai Review: सूरज बड़जात्या की फिल्म ऊंचाई

सूरज बड़जात्या की फिल्म ऊंचाई की तारीफ कई स्टार्स ने की. साथ ही इसके बारे में सोशल मीडिया पर भी अपनी राय दी. ट्विटर पर फिल्म के बारे में एक मीडिया यूजर ने लिखा, ऊंचाई जैसी कुछ फिल्मों की रिव्यू नहीं की जानी चाहिए. मैं बस इतना ही कह सकता हूं कि कुछ फिल्म निर्माता ऐसे होते हैं जिनकी फिल्म को जज नहीं किया जाना चाहिए. बस थिएटर में जाइए और इसकी सराहना कीजिए क्योंकि उन्होंने बदले में हमें बहुत कुछ दिया है.


Uunchai Twitter Review: ट्विटर यूजर दे रहे ऐसे रिव्यू

एक ट्विटर यूजर ने लिखा, बहुत अच्छा. बहुत भावुक. अंत में एक अच्छी फिल्म. अमिताभ बच्चन का बेस्ट. सभी के लिए ये फिल्म अवश्य देखें. कई अन्य यूजर्स फिल्म को शानदार बता रहे है. वहीं, ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म का रिव्यू देते हुए लिखा, सूरज बड़जात्या एक सीधी-सादी फिल्म पेश करते है जो दोस्ती और आशा का जश्न मनाती है. एक सरल स्टोरी को अत्यंत सादगी के साथ पेश किया गया, जिसमें ड्रामा और इमोशन है. यही इसकी यूएसपी है.


Uunchai Review: कैसी है फिल्म ऊंचाई?

फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने लिखा, ऊंचाई सिर्फ एक फिल्म नहीं है. यह नई शुरुआत और बुढ़ापे में जीवन के नए अर्थों की भावना है.स्क्रीन पर सकारात्मकता लाने के लिए सूरज बड़जात्या जी को धन्यवाद. दिग्गजों का प्रदर्शन आपको इस कारण का एहसास कराता है कि वो लीजेंड क्यों है. वहीं, रितेश देशमुख ने लिखा, कल रात ऊंचाई देखी. सर्वोत्कृष्ट राजश्री फिल्म. सूरज जी एक असाधारण निर्देशक हैं जो जानते हैं कि दर्शकों के दिलों को कैसे छूना है और उन्होंने इसे एक बार फिर साबित किया है.

https://twitter.com/ashokepandit/status/1590634200931397634
ओपनिंग डे पर कितना कमा सकती है फिल्म ऊंचाई?

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि फिल्म ऊंचाई की 7 करोड़ से अधिक टिकटों की बिक्री हुई है. भारत में फल्म 483 स्क्रीन्स और दुनिया भर में लगभग 900 स्क्रीन्स पर रिलीज होने जा रही है. कहा जा रहा है कि पहले दिन मूवी 1.5-2 करोड़ कमा सकती है.

Also Read: Uunchai: KBC 14 के मंच पर इमोशनल हुए बिग बी, अनुपम खेर के भी छलके आंसू! VIDEO VIRAL

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें