19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Valentine Day 2021 : जब नरगिस को याद कर बाथटब में बैठकर खूब रोते थे राज कपूर, बेहद दिलचस्प है इनके अधूरे प्यार की पूरी कहानी

Valentine Day 2021 : बॉलीवुड में कई ऐसी जोड़ियां बनी हैं, जिनकी प्रेम कहानी आज भी लोगों की जुबां पर है. वहीं कई ऐसी जोडियां भी है जिसने एक-दूसरे को दिलों-जान से चाहा, लेकिन वो कभी एक ना हो पाए. उन्हीं में से एक हैं राज कपूर (Raj Kapoor) और नरगिस (Nargis) का प्यार. दोनों ने साथ में 16 फिल्मों में काम किया था. उनकी पहली मुलाकात बहुत ही दिलचस्प है. तो चलिए आपको बताते है उनकी प्रेम कहानी.

Valentine Day 2021 : बॉलीवुड में कई ऐसी जोड़ियां बनी हैं, जिनकी प्रेम कहानी आज भी लोगों की जुबां पर है. वहीं कई ऐसी जोडियां भी है जिसने एक-दूसरे को दिलों-जान से चाहा, लेकिन वो कभी एक ना हो पाए. उन्हीं में से एक हैं राज कपूर (Raj Kapoor) और नरगिस (Nargis) का प्यार. दोनों ने साथ में 16 फिल्मों में काम किया था. उनकी पहली मुलाकात बहुत ही दिलचस्प है. तो चलिए आपको बताते है उनकी प्रेम कहानी.

तो ऐसे मिले थे नरगिस से राज कपूर

राज कपूर को अपनी पहली फिल्म के लिए एक स्टूडियो की तलाश थी. उन्हें पता लगा कि नरगिस की मां फेमस स्टूडियो में रोमियो एंड जूलिएट की शूटिंग कर रही हैं. वो जानना चाहते थे कि वहां किस तरह की सुविधाएं हैं? इस सिलसिले में राज कपूर जब उनके घर पहुंचे तो नरगिस ने खुद दरवाजा खोला. वो रसोई से दौड़ती हुई आई थीं, जहां वो पकौड़े तल रही थीं. गलती से उनके गाल पर बेसन लग गया था. इस तरह जब राज कपूर ने उन्हें देखा तो उन्हें बस देखते रह गए.

इस वजह से नरगिस ने पहनी थीं बिकिनी

फिल्‍म ‘आवारा’ की शूटिंग के दौरान राज कपूर ने 12 लाख रुपए का बजट तय किया था. मगर, फिल्‍म के एक गाने के लिए उन्‍होंने 8 लाख रुपए खर्च कर दिए थे. इस फिल्‍म को सफल बनाना राज कपूर के लिए जरूरी ही नहीं मजबूरी भी हो गया था. तब उस दौर में नरगिस ने फिल्‍म को सफल बनाने के बिकिनी पहनी थी. यह फिल्‍म सुपरहिट हुई थी.

Also Read: Valentine Day 2021 : इस शख्स की वजह से टूटा था देव आनंद- सुरैया का रिश्ता, एक्ट्रेस ने फेंक दी थी समंदर में अंगूठी

इस वजह से हुए थे अलग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नरगिस औऱ राज कपूर दोनों शादी करना चाहते थे. उन्हें पता था कि राज के पहले से शादीशुदा होने की वजह से दोनों कानूनी शादी नही कर सकते. दोनों का करीब 9 साल तक अफेयर चला लेकिन बाद में नरगिस को यह एहसास होने लगा कि राज उन्हें महत्व नहीं दे रहे हैं. बाद में राज की शादी और दोनों के परिवारों की नामंजूरी के चलते दोनों अलग हो गए.

नरगिस की शादी की खबर सुन खूब रोए थे राज कपूर

साल 1958 में नरगिस ने सुनील दत्त से शादी कर ली. मी़डिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब नरगिस की शादी सुनील से हुई तब राज कपूर फूट-फूट कर रोए थे. ऐसा कहा जाता है कि वो अक्सर उन्हें यादकर बाथटब में लेट कर जोर-जोर से रोया और चीखा- चिल्लाया करते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें