Vanvaas Box Office Day 4: गदर 2 एक्टर की फिल्म वनवास हिट फ्लॉप हुई या हिट, 4 दिन में ही बजा बैंड

Vanvaas Box Office Day 4: नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा की फिल्म वनवास का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल है. फिल्म ने सोमवार को बेहद कम की कमाई की. चलिए आपको बताते हैं फिल्म का टोटल कलेक्शन.

By Divya Keshri | December 24, 2024 10:42 AM

Vanvaas Box Office Day 4: अनिल शर्मा की ओर से निर्देशित फिल्म वनवास ने 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. फिल्म की कहानी काफी भावुक करने वाली है और ये एक पारिवारिक फिल्म है. हालांकि रिलीज से पहले यह कयास लगाया जा रहा था कि वनवास, गदर 2 के जैसा ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाएगी. फिलहाल ऐसा तो नहीं हुआ और मूवी का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल है. फिल्म दर्शकों को इम्प्रेस करने में असफल दिख रही है. चौथे दिन मूवी ने बेहद कम कमाई की.

चौथे दिन वनवास ने कितनी कमाई की

नाना पाटेकर, उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर स्टारर फिल्म वनवास का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन बेहद निराशाजनक है. जिस हिसाब से मूवी आगे बढ़ रही है, ऐसा लग रहा है कि 10 करोड़ रुपये तक पहुंचने में भी इसे काफी मशक्कत करनी पड़ेगी. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, पहले सोमवार को मूवी ने सिर्फ 45 लाख रुपये की कमाई की.

जानें वनवास का डे वाइज कलेक्शन

वनवास बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 1- 65 लाख रुपये
वनवास बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 2- 1 करोड़ रुपये
वनवास बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 3- 1.15 करोड़ रुपये
वनवास बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 4- 45 लाख रुपये

वनवास का टोटल कलेक्शन- 3.40 करोड़ रुपये

जानें वनवास की कहानी

फिल्म वनवास की कहानी दीपक त्यागी के आस-पास घूमती है, जिसका किरदार नाना पाटेकर ने निभाया है. दीपक अपने तीन बच्चों के साथ शिमला में रहता है, लेकिन उसके बच्चे उसे बनारस ले जाकर छोड़ देते हैं. वापस आकर उनके बच्चे सबको बताते हैं कि उसके पिता की मौत हो गई. दूसरी तरफ दीपक अपने परिवार को अपने पास ना देखकर काफी घबरा जाता है. उसकी मदद वीरू करता है, जो कि एक चोर होता है. वीरू, दीपक को उसके परिवार से मिलाने का प्लान करता है. ये एक काफी इमोशनल स्टोरी है.

ये भी पढ़ें- Vanvaas Movie Review: अनिल शर्मा की फिल्म वनवास देख आ जाएगी घर की याद, परिवार से जुड़ी यादें होगी ताजा

ये भी पढ़ें- Vanvaas Movie Review: गदर के तारा सिंह के बेटे जीते की कहानी देख फैंस के छलके आंसू, यूजर्स बोले- रोंगटे खड़े हो गए

Next Article

Exit mobile version