Vanvaas Movie Review: गदर के तारा सिंह के बेटे जीते की कहानी देख फैंस के छलके आंसू, यूजर्स बोले- रोंगटे खड़े हो गए
Vanvaas Movie Review: अनिल शर्मा की फिल्म वनवास आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म का रिव्यू भी आने लगा है. मूवी में गदर 2 फेम उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर है. इसमें नाना पाटेकर भी है.
Vanvaas Movie Review: अनिल शर्मा की ओर से निर्देशित वनवास आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. गदर: एक प्रेम कथा, गदर 2 फेम एक्टर उत्कर्ष शर्मा इस फिल्म में इस बार नाना पाटेकर के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखे. फिल्म में ड्रामा और इमोशन को खूबसूरती से दिखाया गया है. ये एक फैमिली ड्रामा है और इसे लेकर सोशल मीडिया पर रिव्यूज आने लगे हैं.
फिल्म वनवास का रिव्यू
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने वनवास की शुरुआती समीक्षा करते हुए अपने एक्स पर लिखा, “वनवास की शुरुआते रिव्यूज आ गए हैं! दर्शक इसे 10 में से 100 अंक दे रहे हैं.” उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें एक यूजर कहते दिख रहा है, बहुत इमोशनल है, लास्ट में तो मेरी आंखों में तो आंसू ही आ गए. एक यूजर ने कहा, “10 में से 100, ये तो फिक्स है, रोंगटे खड़े हो गए!” एक यूजर ने कहा, ”जितनी उम्र मेरी है मैंने तो नहीं देखी ऐसी मूवी, इतनी सच्चाई है हर एक एक्ट में.” एक यूजर ने कहा, “यह लोगों को प्रभावित करता है. यह बहुत व्यक्तिगत लगता है.”
फिल्म वनवास की कहानी का आइडिया कहां से आया अनिल शर्मा को?
गदर: एक प्रेम कथा, गदर 2 के बाद अनिल शर्मा फिल्म वनवास लेकर आए है. फिल्म में उत्कर्ष शर्मा के अपोजिट सिमरत कौर नजर आई है. डीएनए संग एक इंटरव्यू में अनिल शर्मा ने कहा, ”गदर 2 से पहले मैंने न्यूजपेपर में कई दिल टूटने वाली स्टोरीज पढ़ी, जिसमें बच्चों ने अपने माता-पिता को छोड़ दिया. वृंदावन में हजारों विधवाएं हैं, जिन्हें उनके बच्चों ने नजरअंदाज कर दिया. इतना सब देखकर लगा कि ये कौन लोग है, कैसे होता है. उसके बाद मुझे पता चला उनकी मजबूरियों के बारे में. पर कोई भी मजबूर मं-बाप से बढ़कर नहीं होती. जब आप बच्चे होते है तो वह आपको पूरा समय देते हैं. ऐसे में मुझे इस कहानी के लिए प्रेरणा मिली और इसी से वनवास की शुरुआत हुई.”
Also Read- Vanvaas: गदर के ‘जीते’ अब नजर आएंगे फिल्म वनवास में, तारा सिंह नहीं ये शख्स बनेगा सपोर्ट सिस्टम
Also Read- Vanvaas Trailer: प्यार और अफसोस की कहानी कर देगी इमोशनल, गदर 2 के बाद बेहतरीन कहानी लाए अनिल शर्मा