Varun Dhawan की बेटी लारा की पहली तसवीर आई सामने, क्यूटनेस पर हार बैठेंगे दिल, देखें VIDEO

Varun Dhawan Baby Photo: अब वरुण धवण और नताशा दलाल की बेटी लारा की फर्स्ट फोटो सामने आई है. लीटिल प्रिंसेस की तसवीर देख आप भी उसकी क्यूटनेस के फैन बन जाएंगे.

By Ashish Lata | December 28, 2024 1:51 PM
an image

Varun Dhawan Baby Photo: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और नताशा दलाल बी टाउन के क्यूट टेस्ट कपल में से एक हैं. दोनों ने कई सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद साल 2021 में शादी की थी. वहीं साल 2024 में उन्होंने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया. उनके घर लक्ष्मी आई थी, जिसका नाम कपल ने लारा रखा है. फैंस स्टारकिड की तसवीर देखने के लिए बेताब थे. अब लारा की क्यूटनेस आखिरकार कैमरे में कैद हो गई है.

वरुण धवन की बेटी लारा की पहली तसवीर आई सामने

वरुण धवन और नताशा ने अपनी बेटी को मीडिया लाइमलाइट से दूर रखा है. हालांकि अब जब कपल न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए बाहर जा रहे थे, तो उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. नताशा की गोदी में लारा थी. उन्होंने अपनी बेटी का चेहरा छिपा रखा था, लेकिन स्टारकिड ने खेलते-खेलते कैमरा की तरफ देख ही लिया. लारा व्हाइट कलर की वनजी में काफी क्यूट लग रही थी.

लारा को देखकर नेटिजन्स ने कही यह बात

लारा की तसवीर देख नेटिजन्स रिएक्टर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ”एकदम अपनी मां की तरह लग रही है लारा.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”वाह कितनी प्यारी है.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”वरुण धवण की प्यारी बेटी.” सोशल मीडिया पर नेटिजन्स बॉलीवुड स्टार्स के बच्चों की एक झलक देखने के लिए बेताब रहते हैं. हाल ही में दीपिका पादुकोण की बेटी दुआ की पहली तसवीर सामने आई थी. स्टारकिड का चेहरा तो नहीं दिखा, लेकिन उनके छोटे हाथ और पैर ने खूब लाइमलाइट बटोरी. इसके अलावा आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बेटी राहा भी अपनी क्यूटनेस से ट्रेंड में बनी रहती है. इससे पहले वरुण ने अपनी बेटी लारा की राहा कपूर से मुलाकात के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा कि लारा बहुत छोटी है, लेकिन वह राहा से मिली थी.

यह भी पढ़ें- Baby John Lifetime Collection: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई बेबी जॉन, लाइफटाइम इतना कर सकती है कलेक्शन

यह भी पढ़ें- Varun Dhawan Net Worth: कितने अमीर हैं वरुण धवण, बेबी जॉन एक्टर की कुल संपत्ति जान रह जाएंगे हैरान

Exit mobile version