Varun Dhawan Upcoming Movies: इन फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर धमाका करेंगे वरुण धवण, देखें लिस्ट

Varun Dhawan Upcoming Movies: वरुण धवण अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. एक्टर ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी है. आइये जानते हैं आने वाले सालों में एक्टर किन मूवीज में धमाल मचाएंगे.

By Ashish Lata | January 10, 2025 6:05 PM

Varun Dhawan Upcoming Movies: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवण की हालिया क्रिसमस रिलीज बेबी जॉन बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई. फिल्म 100 करोड़ के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाई. ऐसे में आने वाले सालों में वरुण धमाकेदार वापसी के लिए तैयार है. उनके कई प्रोजेक्ट्स लाइनअप है. जिसमें वॉर ड्रामा बॉर्डर 2 से लेकर सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी जैसी रोमांटिक कॉमेडी तक शामिल हैं.

बॉर्डर 2 में नजर आएंगे वरुण धवण

वरुण धवण, सनी देओल,दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी स्टारर फिल्म बॉर्डर 2 में धमाल मचाने के लिए तैयार है. साल 2024 में मेकर्स ने एक्टर की एंट्री का एक टीजर भी शेयर किया था. इसमें उनका वॉयसओवर था. जिसमें वह कहते हैं, ”दुश्मन की हर गोली से जय हिंद कहकर टकराता हूं, जब धरती मां बुलाती है, तो सब छोड़कर आता हूं.” अनुराग सिंह की ओर से निर्देशित, बॉर्डर 2 का निर्माण जेपी दत्ता, निधि दत्ता, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार की ओर से किया गया है. फिल्म 2026 में सिनेमाघरों में आएगी.

बॉर्डर 2 के बाद इन फिल्मों का हिस्सा बनेंगे वरुण धवण

बॉर्डर 2 के बाद वरुण धवण हल्की फुल्की रोमांटिक-कॉम सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में नजर आएंगे. शशांक खेतान की ओर से निर्देशित इस फिल्म में वह जान्हवी कपूर के साथ दिखाई देंगे. फिल्म में रोहित सराफ, मनीष पॉल, सान्या मल्होत्रा ​​और अक्षय ओबेरॉय भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस की ओर से समर्थित, यह फिल्म 18 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. वरुण के पास दिलजीत दोसांझ और अर्जुन कपूर के साथ बोनी कपूर की नो एंट्री 2 भी है.

यह भी पढ़ें- Border 2 में सनी देओल के बाद इस एक्टर की हुई एंट्री, धांसू टीजर शेयर कर बोले- धरती मां जब बुलाती है…

यह भी पढ़ें- Baby John Box Office Collection: वरुण धवण की बेबी जॉन फ्लॉप हुई या हिट, जानें अब तक का कलेक्शन

Next Article

Exit mobile version