Veeru Devgan Birth Anniversary:अजय देवगन ने अपने पिता के नाम लिखा पोस्ट, यूजर्स बोले-दोनों एक-जैसे लग रहे

Veeru Devgan Birth Anniversary: अजय देवगन ने अपने पिता वीरू देवगन के बर्थ एनिवर्सरी पर एक पोस्ट लिखा है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी पिता की तसवीर शेयर कर भावुक पोस्ट लिखा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2022 2:25 PM
an image

Veeru Devgan Birth Anniversary: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन हाल ही में फिल्म रनव 34 में नजर आए थे. इस फिल्म में वो एक पायलट बने थे. इस बीच एक्टर ने अपने पिता वीरू देवगन को यादकर एक पोस्ट लिखा है. दरअसल, आज वीरू देवगन का बर्थ एनिवर्सरी है और उन्हें यादकर एक्टर ने उनकी फोटो पोस्ट की है. इसपर यूजर्स कमेंट कर अजय को उनकी परछाई बता रहे है.

अजय देवगन के पिता 

अजय देवगन अपने पिता वीरू देवगन से बहुत प्यार करते थे और काफी क्लोज थे. उनके पिता का निधन 2019 में हुआ था. एक्टर ने अपने पिता की फोटो लगाकर लिखा, मैं उनकी मुस्कान को कभी हरा नहीं सका, हैप्पी बर्थडे पापा. इस तसवीर में उनके पिता हंसते हुए दिख रहे है. फोटो देखकर आपको लगेगा कि अजय हूबहू अपने पिता के जैसे दिखते है.


यूजर्स के कमेंट

अजय देवगन के इस पोस्ट पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, ओएमजी कॉपी. एक अन्य यूजर ने लिखा, हैप्पी बर्थडे वीरू सर. पर्दे पर हर वीर के पीछे के असली वीर. एक ने लिखा, दोनों एक-जैसे लग रहे. कई इंस्टा यूजर्स ने उन्हें बर्थडे विश किया. बता दें कि अजय कभी भी अपने पिता के लिए प्यार दिखाने से पीछे नहीं हटते.

Also Read: Drishyam 2: ‘राम सेतु’ को सीधी टक्कर देगी अजय देवगन की ‘दृश्यम 2’, जानिए किस दिन फिल्म हो रही रिलीज
अजय देवगन का वीडियो

वहीं, विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर अजय देवगन का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमों वो काफी क्यूट लग रहे है. इसमें एक्टर बच्चों जैसा बिहेव कर रहे है. वो एक ट्राली बैग पर बैठे है और एक छोटे बच्चे की तरह उसे चला रहे है. उनके चेहरे पर हंसी देखते ही बनती है.


अजय देवगन की फिल्म

फिल्मों की बात करें तो पिछली बार अजय देवगन रनवे 34 में अमिताभ बच्चन औऱ रकुल प्रीत सिंह के साथ नजर आए थे. फिल्म बुरी तरह से पिट गई थी. उनकी ‘दृश्यम 2’ का रिलीज डेट सामने आ चुका है. 18 नवंबर को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसमें तब्बू, इशिता दत्ता, श्रिया शरण, अक्षय खन्ना, रजत कपूर अहम किरदार निभाते नजर आएंगे.

Exit mobile version