Tabassum: जानिए कितनी संपत्ति छोड़ गई तबस्सुम, एक्ट्रेस के निधन पर बोले अदनान सामी- अब जन्नत के और भी…

टॉक शो फूल खिले हैं गुलशन गुलशन की होस्ट और दिग्गज एक्ट्रेस तबस्सुम अब हमारे बीच नहीं है. उनके निधन पर बॉलीवुड सेलेब्स सोशल मीडिया पर दुख जता रहे है. सुनील शेट्टी, अदनान सामी ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है.

By Divya Keshri | November 20, 2022 10:21 AM

Tabassum Net Worth: दिग्गज एक्ट्रेस तबस्सुम गोविल ने 78 की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया. एक्ट्रेस के निधन की जानकारी उनके बेटे होशांग गोविल ने दी. तबस्सुम ने बहुत छोटी उम्र से ही फिल्म इंडस्ट्री में काम करना शुरू कर दिया था. उन्हें ‘बेबी’ तबस्सुम के नाम से जाना जाता था. इसके अलावा एक्ट्रेस का टॉक शो फूल खिले हैं गुलशन गुलशन काफी लोकप्रिय था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्ट्रेस काफी शानदार लाइफ जीती थी.

शुक्रवार की रात तबस्सुम का हुआ निधन

तबस्सुम का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ. उनके बेटे होशांग गोविल ने शनिवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘कुछ दिन पहले उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह पेट की समस्याओं (गेस्ट्रो) से पीड़ित थी और हम वहां जांच के लिए गए थे. उन्हें रात 8.40 बजे और रात 8.42 बजे दो बार दिल का दौरा पड़ा. उनका शुक्रवार की रात निधन हो गया.’

Tabassum Net Worth

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तबस्सुम की नेटवर्थ 12 करोड़ रुपये से अधिक है. वहीं, एक्ट्रेस के निधन पर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने दुख जताया है. एक्टर सुनील शेट्टी ने ट्विटर पर लिखा, यह लॉस बहुत व्यक्तिगत है. अभिनय और सिनेमा के लिए मेरा प्यार उनकी फूल खिले हैं गुलशन गुलशन से उपजा था. रेस्ट इन पीस तबस्सुम जी. आप बहुत याद आओगे.


सिंगर अदनान सामी ने जताया दुख

सिंगर अदनान सामी ने लिखा, तबस्सुम साहिबा के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ. हम टेलीविजन पर उनकी प्यारी, मुस्कुराती और सिग्नेचर स्टाइल को कभी नहीं भूलेंगे जिसने हमारा दिल जीत लिया. अब जन्नत के और भी फूल खिलेंगे गुलशन गुलशन. वहीं, फिल्ममेकर अशोक पंडित ने लिखा, कोई भी शब्द आपकी आवाज और हमेशा मुस्कुराने वाले व्यक्तित्व के साथ न्याय नहीं कर सकता है. उन्हें कभी उदास नहीं देखा. वह हमेशा पॉजिटिव ऊर्जा से भरी रहती थी, जिसे वह चारों ओर फैलाती थी. आपकी याद आएगी तबस्सुम जी. फिल्म और टीवी उद्योग के लिए एक बड़ी क्षति. परिवार के प्रति संवेदनाएं.


Also Read: Tabassum Last Post: तबस्सुम का आखिरी Instagram पोस्ट हो रहा वायरल, इस एक्ट्रेस के दर्द को किया था बयां

Next Article

Exit mobile version