22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Nipon Goswami Death: नहीं रहे दिग्गज अभिनेता निपोन गोस्वामी, 80 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

जाने-माने असमी अभिनेता निपोन गोस्वामी अब हमारे बीच नहीं रहे. एक्टर ने गुवाहाटी में आखिरी सांस ली. उनके निधन पर असम के हिमंत विश्व शर्मा ने शोक व्यक्त किया है. बता दें कि उन्होंने असमी भाषा की 50 फिल्मों में अभिनय किया था.

Nipon Goswami Death: बॉलीवुड के फिल्म निर्देशक इस्माइल श्रॉफ का बीते बुधवार निधन हो गया. उन्होंने कई बेहतरीन फिल्में बनाई थी, जिसमें अहिस्ता अहिस्ता, बुलंदी शामिल है. इस बीच एक और बुरी खबर असम फिल्म इंडस्ट्री से सुनने मिल रही है. मशहूर असमी अभिनेता निपोन गोस्वामी का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने गोस्वामी के निधन पर शोक व्यक्त की.

निपोन गोस्वामी का निधन

निपोन गोस्वामी ने बृहस्पतिवार को गुवाहाटी के एक निजी अस्पताल में आखिरी सांस लिया. अस्पताल के सूत्रों ने यह जानकारी दी. गोस्वामी 80 वर्ष के थे और उनके परिवार में बेटा तथा बहू हैं. उनकी पत्नी की 2015 में मृत्यु हो गई थी. गोस्वामी का जन्म तेजपुर में हुआ था और उनके पिता एक अभिनेता तथा मां गायिका थी. गोस्वामी ने असमी फिल्म ‘पियोली फुकान’ से बतौर बाल कलाकार अभिनय की दुनिया में कदम रखा था.

इन फिल्मों में उन्होंने किया था काम

निपोन गोस्वामी भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान, पुणे में सुभाष घई, शत्रुघ्न सिन्हा और नवीन निश्चल के सहपाठी थे. उन्होंने असमी फिल्म ‘संग्राम’ से मुख्य अभिनेता के तौर पर अपने फिल्मी करियर का आगाज किया और इसके बाद एक और सुपर हिट फिल्म ‘डॉ. बेजबरुआ’ में नजर आए. निपोन गोस्वामी ने असमी भाषा की 50 फिल्मों में अभिनय किया. ‘मुकुता’, ‘संध्या राग’, ‘अजोली नोबोउ’, ‘अपारुपा’, ‘घर संगसार’, ‘कोकादेउता नाती आरु हाती’, ‘सिराज’, ‘देउतार बिया’, ‘बैभव’, ‘हिया दीया निया उनकी प्रमुख फिल्मों में शुमार हैं. उनकी आखिरी असमी फिल्म रजनी बर्मन निर्देशित ‘लंकाकांड’ थी.

Also Read: Esmayeel Shroff: बॉलीवुड निर्देशक इस्माइल श्रॉफ का 62 साल की उम्र में निधन, इन फिल्मों से मिली थी पहचान
कुछ टीवी शोज का भी वो थे हिस्सा

उन्होंने कल्पना लाजमी की ‘दमन’, भाबेंद्रनाथ सैकिया की ‘काल संध्या’ और राजकुमार कोहली की ‘विरोधी’ समेत सात हिंदी फिल्मों में भी अभिनय किया था. गोस्वामी असम के विशिष्ट मोबाइल थिएटर से भी सक्रिय रूप से जुड़े हुए थे और पिछले कुछ वर्षों में वह थिएटर कंपनियों अबाहन, कोहिनूर, हेंगुल और शकुंतला का हिस्सा रहे. उन्होंने ‘ऋतु आहे ऋतु जाए’ समेत कुछ टेलीविजन धारावाहिकों में भी काम किया था.

मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कही ये बात

मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बतौर बाल कलाकार गोस्वामी के साथ काम किया था. उन्होंने कहा, ‘‘मैं असम के सदाबहार अभिनेता के निधन की खबर सुनकर बहुत दुखी हूं. मुझे फिल्म ‘कोकादेउता नाती आरु हाती’ की शूटिंग के दौरान उनसे निकटता से जुड़ने का गौरव हासिल हुआ था.’ मुख्यमंत्री ने कहा कि कई असमी फिल्मों में गोस्वामी की निभाई संवेदनशील भूमिकाएं लोगों के मन में हमेशा जीवित रहेंगी और फिल्म उद्योग में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा.

भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें