14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vettaiyan Box Office Collection Day 1: रजनीकांत-अमिताभ की ‘वेट्टैयन’ ने की बंपर शुरुआत, ओपनिंग डे पर छापे करोड़ो रुपए

Vettaiyan Box Office Collection Day 1: टीजे ग्नानवेल की निर्देशित 'वेट्टैयन' 10 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म में अमिताभ बच्चन और रजनीकांत मुख्य भूमिकाओं में नजर आए हैं.

Vettaiyan Box Office Collection Day 1: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत और बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन की ‘वेट्टैयन’ साल 2024 की मच अवेटेड फिल्मों में से एक थी. जो फाइनली बीते दिन 10 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. इस फिल्म में 33 साल बाद दोनों सुपरस्टार एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आए हैं. जिसकी वजह से फिल्म को लेकर दर्शकों की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर थी. अब इसका फायदा बॉक्सऑफिस कलेक्शन पर भी देखने को मिल रहा है. ऐसे में आइए बताते हैं फिल्म का ओपनिंग कलेक्शन कितना रहा.

‘वेट्टैयन’ का ओपनिंग डे कलेक्शन क्या है?

अमिताभ बच्चन और रजनीकांत स्टारर एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘वेट्टैयन’ के पहले दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं. बॉक्सऑफिस पर फिल्म ने बंपर शुरुआत की है. सोशल मीडिया पर भी फैंस फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं. ओपनिंग डे कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन 30 करोड़ रूपए का कलेक्शन कर आमिर खान की दंगल (29.78) और शाहरुख खान की डंकी (28 करोड़) को पछाड़ दिया है. आमिर खान की दंगल ने पहले दिन 29.78 करोड़ रुपए का कारोबार किया था. वहीं, आमिर खान की डंकी ने फर्स्ट डे 28 करोड़ रूपए कमाए.

Also Read: Vettaiyan Movie Review: सिंघम से 4 लेवल उपर, साइको किलर की कहानी जो कर देगी आपको सरप्राइज

Also Read: Vettaiyan Movie Review: रजनीकांत की फिल्म का पहला रिव्यू आया सामने, टिकट बुक करने से पहले जानें कैसी है फिल्म

जेलर को नहीं दे पाई मात

अमिताभ बच्चन और रजनीकांत की फिल्म ने पहले दिन कई रिकॉर्ड तोड़ लेकिन इसके बावजूद फिल्म नेल्सन की निर्देशित जेलर को मात नही दे पाई. बता दें कि रजनीकांत स्टारर जेलर पिछले साल 2023 में रिलीज हुई थी. फिल्म ने पहले दिन 48.35 करोड़ का कारोबार किया था.

वेट्टैयन के बारे में

वेट्टैयन का निर्देशन टीजे ग्नानवेल ने किया है. वहीं, एक्शन थ्रिलर फिल्म का निर्माण लाइका प्रोडक्शन ने किया है. फिल्म में अमिताभ बच्चन और रजनीकांत लीड रोल में हैं. जबकि, फहाद फासिल, राणा दग्गुबाती, मंजू वारियर, दुशारा विजयन और रितिका सिंह जैसे कई बेहतरीन सितारे अहम भूमिकाओं निभा रहे हैं. यह फिल्म 10 अक्टूबर को तमिल, तेलुगू, हिंदी समेत कई भाषा में रिलीज हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें