Vicky Kaushal Net Worth: जानिये कितनी संपत्ति के मालिक हैं विक्की कौशल, छावा से बॉक्स ऑफिस पर मचाएंगे गदर

Vicky Kaushal Net Worth: विक्की कौशल की फिल्म छावा रिलीज हो गई है, जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है. फिल्म में उनके साथ अक्षय खन्ना और रश्मिका मंदाना ने स्क्रीन शेयर किया है. आज आपको विक्की की नेट वर्थ बताते हैं.

By Divya Keshri | February 15, 2025 1:02 PM

Vicky Kaushal Net Worth: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल इस समय अपनी फिल्म छावा को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म रिलीज हो चुकी है और ओपनिंग डे पर इसने 31 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. साल 2015 में फिल्म ‘मसान’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाले विक्की ने अबतक कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है, जिसमें सैम बहादुर, उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक,बैड न्यूज, डंकी जैसी मूवीज शामिल है. एक्टर ने अपनी मेहनत के दम पर अपनी पहचान बनाई है. आज आपको उनके नेट वर्थ के बारे में बताते हैं.

विक्की कौशल की नेट वर्थ

हर जिंदगी की रिपोर्ट के अनुसार विक्की कौशल की नेट वर्थ करीब 140 करोड़ रुपये है. उनकी इनकम का सोर्स फिल्में और विज्ञापन हैं. इंस्टाग्राम पर एक्टर को 19.8 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. विक्की एंडोर्समेंट और विज्ञापन के लिए 2-3 करोड़ रुपये की फीस लेते हैं. विक्की फोर्ब्स इंडिया की टॉप 100 की लिस्ट में शामिल थे. उनके पास कई लग्जरी कार है, जिसमें मर्सिडीज-बेंज जीएलई, रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी एलडब्ल्यूबी,बीएमडब्ल्यू 5जीटी और रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 शामिल हैं. एक्टर किसी भी फिल्म के लिए 10-12 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. हालांकि छावा के लिए उन्होंने 10 करोड़ रुपए की फीस ली है.

विक्की कौशल की अपकमिंग फिल्म

विक्की कौशल की आने वाली फिल्म में लव एंड वॉर शामिल है. संजय लीला भंसाली की इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट और रणबीर कपूर नजर आएंगे. फिल्म इसी साल क्रिसमस पर रिलीज होगी. वहीं, पिछली बार एक्टर बैड न्यूज में नजर आए थे. फिल्म ने भारत में 64.51 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इसमें उनके साथ तृप्ति डिमरी, नेहा धूपिया और एमी विर्क ने काम किया है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई और फ्लॉप हो गई. अब मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है.

यह भी पढ़ें- Chhaava Review: तरण आदर्श ने सिर्फ 1 शब्द में ‘छावा’ का किया रिव्यू, कहा- एक शानदार फिल्म है जो इतिहास, भावनाओं…

Next Article

Exit mobile version