17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vicky Vidya Ka Woh Wala Video: राजकुमार-तृप्ति की फिल्म के मेकर्स पर लगा कहानी चुराने का आरोप, जानें पूरा सच

Vicky Vidya Ka Woh Wala Video के मेकर्स पर प्रोड्यूसर संजय तिवारी ने फिल्म की कहानी को चुराने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने मेकर्स को दो बार लीगल नोटिस भी भेजा है.

Vicky Vidya Ka Woh Wala Video: राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की अपकमिंग फैमिली ड्रामा फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ रिलीज से ही विवादों में फंस गया है. फिल्म के निर्देशक राज शांडिल्य पर प्रोड्यूसर संजय तिवारी ने कहानी चोरी करने का आरोप लगाया है. जिसके बाद प्रोड्यूसर ने ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ के मेकर्स को लीगल नोटिस भी भेजा है. आइए बताते हैं प्रोड्यूसर का क्या कुछ कहना है.

फिल्म की कहानी चोरी की हुई है

राज शांडिल्य की निर्देशित ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ की कहानी पर प्रोड्यूसर संजय तिवारी का कहना है कि राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की फिल्म की कहानी उनकी फिल्म की कहानी से मिलती है. साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि उनकी फिल्म की कहानी गुलबानू खान ने लिखी है, जिसे साल 2015 में फिल्म राइटर एसोसिएशन में टेम्परेरी टाइटल ‘सेक्स है तो लाइफ है’ के नाम से रजिस्टर्ड किया गया था.

Also Read: Vicky Vidya Ka Woh Wala Video हॉलीवुड फिल्म नहीं बल्कि इस शक्स से है इंस्पायर्ड, डायरेक्टर ने बताया पूरा सच

Also Read: Vicky Aur Vidya Ka Woh Wala Video Trailer: 5 कारण जो बनायेंगे इस फिल्म को ब्लाकबस्टर

मेकर्स को भेजा लीगल नोटिस

प्रोड्यूस संजय तिवारी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा, “मैंने 2017-2018 में इस टॉपिक पर फिल्म बनाने का प्लान बनाया था. फिल्म का टाइटल ‘सेक्स है तो लाइफ है’ 2018 में वेस्टर्न इंडिया फिल्म प्रोड्यूसर एसोसिएशन में रजिस्टर किया था लेकिन कुछ पर्सनल रीजन से फिल्म शुरू करने में देरी हुई. उसके बाद कोविड शुरू हो गया. ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ का ट्रेलर जब हमने देखा तो हमें लगा कि ये तो हमारी फिल्म की कहानी है. हमने फिल्म के मेकर्स को 2 दिन पहले लीगल नोटिस भेजा है. अभी टी-सीरीज का जवाब आया है और उन्होंने कहा है कि ये उनका ओरिजिनल कॉन्सेप्ट है. राज शांडिल्य का जवाब आना अभी बाकी है.”

राज शांडिल्य का पलटवार

संजय तिवारी के इस आरोप के बाद राज शांडिल्य ने भी एक इंटरव्यू में बात की. उन्होंने कहा कि, “अगर किसी को लगता है कि फिल्म की कहानी उनकी फिल्म से मिलती है तो बात करें. अगर ट्रेलर देखने के बाद उनके मन में कोई सवाल आता है तो पूछे कि कहानी क्या है? अगर हम जवाब न दें तो आप मीडिया में अपनी बात कहिए लेकिन ऐसे लोगों का काम ही होता है अपना नाम ऊंचा करना. उनको हम लीगल नोटिस भेज रहे हैं.”

फिल्म के बारे में

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो 11 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज होगा. फिल्म में राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी लीड रोल में हैं. इसके अलावा विजय राज और मल्लिका शेरावत अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें