19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vicky Vidya Ka Woh Wala Video: तृप्ति डिमरी-राजकुमार राव की ‘महापारिवारिक’ फिल्म की टीजर रिलीज, 90s की स्टाइल में न्यूज पढ़ते दिखे एक्टर्स

Vicky Vidya Ka Woh Wala Video का मजेदार टीजर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में तृप्ति डिमरी और राजकुमार राव मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं. फिल्म का निर्देशन राज शांदिल्या ने किया है.

Vicky Vidya Ka Woh Wala Video: तृप्ति डिमरी और राजकुमार राव की अपकमिंग हॉरर-कॉमेडी फिल्म विकी विद्या का वो वाला वीडियो का इंतजार खत्म हुआ. दरअसल, तृप्ति डिमरी-राजकुमार राव ने सोशल मीडिया पर एक मजेदार टीजर शेयर कर फिल्म की अनाउंसमेंट कर दी है. साथ ही इस टीजर के जरिए एक्टर्स ने फिल्म के रिलीज डेट की भी घोषणा की है.

90s की स्टाइल में न्यूज पढ़ते दिखे एक्टर्स

राजकुमार राव-तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ का टीजर देखकर दर्शकों की एक्साइटमेंट अब सातवें आसमान पर पहुंच गई है. वीडियो की शुरुआत में तृप्ति डिमरी और राजकुमार राव
90s के टेलीविजन सेट पर न्यूज पढ़ते दिखाई दे रहे हैं. दोनों एक्टर्स ने रीडिंग ग्लास पहना है. इस वीडियो में दोनों के लुक की बात करें तो तृप्ति डिमरी ने हरे रंग की साड़ी पहनी हुई है. जबकि बड़ी बड़ी दाढ़ी के साथ ब्लैक शर्ट के साथ लाल टाई पहनी हुई है. वीडियो के नीचे कैप्शन लिखा है कि, “1997 के मुख्य समाचार… देखो सबके साथ… पड़ोसी हो या परिवार… विक्की विद्या का वो वाला वीडियो का टीजर हुआ आउट! 11 अक्टूबर को सिनेमगहरों में.”

Also Read Tripti Dimri ने कहा मैं खुद को आउटसाइडर नहीं मानती हूं..

Also Read Bhediya 2 और Stree 3 में से कौन सी फिल्म पहले होगी रिलीज, राजकुमार राव ने किया खुलासा

कैसा है विक्की विद्या का वो वाला वीडियो का टीजर?

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो के टीजर में तृप्ति और राजकुमार कहते हैं कि, “नमस्कार… क्या वक्त की सबसे बड़ी खबर आ रही है माया नगरी मुंबई से. जहां जाने माने निर्माता भूषण कुमार, मां मुरादें मेरी पूरी कर दे हलवा बताऊंगी से लेकर चार बोतल वोदका काम मेरा रोज का बनने वाले टी-सीरीज के मालिक, अन्य कोई निर्माता के साथ ले कर आ रहे हैं 100% 90 का सिनेमा. फिल्म का नाम है, विक्की विद्या का वो वाला वीडियो.”

फिल्म के बारे में

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो का निर्देशन राज शांदिल्या ने किया है. फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, शोभा कपूर और एकता आर कपूर, विपुल डी शाह, अश्विन्न वर्दे, राजेश बहल ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. आपको मनोरंजन का डबल करने के लिए यह फिल्म 11 अक्टूबर को रिलीज होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें